Collector in charge : मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता की दूसरी किश्त की राशि अंतरित की

Collector in charge :

collector in chargeजिले के 5715 बेरोजगार युवक-युवतियों के खातों में जमा हुए 1.42 करोड़ रूपए

युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता देने से अधिक खुशी तब होगी जब उनके हाथों में रोजगार होगा

collector in charge धमतरी !  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना की दूसरी किश्त की राशि का अंतरण आज प्रदेश भर के बेरोजगार युवक-युवतियों के बैंक खातों में वर्चुअल तौर पर किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन रूप से जुड़े विभिन्न जिलों के लाभार्थी युवक-युवतियों से चर्चा की।

जिले से प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव के नेतृत्व में भत्ता प्राप्त करने वाले युवक-युवती स्वान कक्ष में वर्चुअली जुड़े रहे। आज जिले के 5715 बेरोजगार युवक-युवतियों के बैंक खातों में 2500 रूपए के मान से कुल एक करोड़ 42 लाख 87 हजार 500 रूपए की राशि अंतरित हुई।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में धमतरी सहित प्रदेश भर के जिलों ने ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री  बघेल कहा कि प्रदेश के युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता देने से अधिक खुशी तब होगी जब उनके हाथों में रोजगार होगा। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार रिक्तियों के पद भरने विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं, साथ ही कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर स्वावलम्बी बनने की दिशा में पहल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह उन बेरोजगारों के लिए छोटा सा सहयोग है, जिसके जरिए वे अपने लक्ष्य को हासिल करने आगे बढ़ सकें। उल्लेखनीय है कि 01 अप्रैल से अब तक जिले के कुल 8 हजार 310 युवक-युवतियों ने उक्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है, जिनमें से पात्र 5 हजार 856 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं।

Vedanta Group : बालको की ग्रीष्मकालीन प्रतिभा विकास शिविर से 500 बच्चे लाभान्वित

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 5 हजार 715 बेरोजगार युवक-युवतियों के खातों में 2500 रूपए प्रति इकाई की दर से कुल एक करोड़ 42 लाख 87 हजार 500 रूपए अब तक अंतरित किए जा चुके हैं। वीसी के दौरान स्वान कक्ष में संबंधित अधिकारियों सहित लाभार्थी युवक-युवती मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU