Collector and District Election Officer 21हजार दीप जलाकर दिया गया मतदान का संदेश : दीपों के जगमग से रोशन हुआ बलौदाबाजार

Collector and District Election Officer

Collector and District Election Officer कलेक्टर ने शतप्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ

 

 

 

Collector and District Election Officer बलौदाबाजार !  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के .एल. चौहान के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अन्तर्गत बुधवार को नगर भवन बलौदाबाजार में स्वीप दीप का आयोजन किया गया। कलेक्टर के.एल. चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वीप दीप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 21 हजार दीप जलाकर मतदान का संदेश दिया गया।दीपों के जगमग से बलौदाबाजार स्वीप लिखा आकृति रोशन होकर चमकने लगा।इसअवसर पर कलेक्टर चौहान ने शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई।

 

 

जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने 7 मई को सभी मतदाओं को अवश्य मतदान करने की अपील भी की।

 

congress general secretary शक्ति और सत्य के नहीं बल्कि सत्ता उपासक हैं PM मोदी

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री नम्रता चौबे, एसडीएम अमित गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर डूबे एसडीओपी निधि नाग सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, समूह की महिलायें एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU