Collector : दंतेवाड़ा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों एवं मीडिया कर्मी की बैठक

Collector :

Collector स्वीप अभियान के वृहद प्रसार-प्रचार के कारण युवाओं, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या में हुई उल्लेखनीय वृद्धिः कलेक्टर 

 

 

 

Collector दंतेवाड़ा । विधानसभा निर्वाचन-2023 के परिप्रेक्ष्य में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार द्वारा राजनैतिक दलों और मीडियाकर्मियों की बैठक ली गयी। बैठक में कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गयी कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-88 दंतेवाड़ा में कुल 06 तहसील, दंतेवाड़ा, गीदम, बडे़बचेली, कुआकोण्डा, कटेकल्याण और बारसूर शामिल है, जबकि 04 उप तहसील बड़े तुमनार, फरसपाल, बड़े गुडरा, पालनार है। इस प्रकार तीन अनुभाग दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, गीदम है। जिले में कुल मतदान केन्द्र 273 है, इसमें कुल बीएलओ 273 तथा बीएलओ सुपरवाईजरों की संख्या 27 है। इसके अलावा सेक्टर ऑफिसर 33 है और जिले में सामान्य मतदान केन्द्र 51, संवेदनशील 67, अतिसंवेदनशील 155 निर्धारित है।

Collector निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर नंदनवार ने बताया कि दिनांक 04 अक्टूबर 2023 के तहत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में कुल मतदाता 192323 मतदाता लिंगानुपात 1135, संख्या लिंगानुपात 1029, जिले का ईपी अनुपात 59.57, दर्ज है। जिले में युवा मतदाता 6852, वरिष्ठ नागरिक मतदाता 1185, दिव्यांग मतदाता 1497 और सेवा कार्मिकों की संख्या 366 है। इस प्रकार मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पश्चात कुल मतदाता 192323 (पुरूष-90084), (महिला-102237) एवं तृतीय लिंग की मतदाता की संख्या 02 रही।

Retirement : कलेक्टर ने मोहन गुप्ता के सेवानिवृत्ति पर सौंपे पेंशन भुगतान आदेश, शाल श्रीफल से किया सम्मानित

 

कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि विधानसभा निर्वाचन-2018 की तुलना में जिले में युवा मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाता की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसके लिए जिले में व्यापक तौर पर स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान, डोर टू डोर सर्वे, शाला एवं पंचायतों में रैली, रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता चलाये गये। बैठक दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम एवं आरओ शिवनाथ बघेल सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU