(Collector) कलेक्टर ने गट्टासिल्ली और सांकरा स्थित रीपा गौठानों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

(Collector)

(Collector) नए कार्यों को शामिल करने के निर्देश 

(Collector) धमतरी  !   प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप कार्यक्रम ग्रामीण औद्यौगिक पार्क (रीपा) का जिले में मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन को परखने कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज नगरी विकासखंड के रीपा गौठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत गट्टासिल्ली और सांकरा में स्थित रीपा गौठानों में जाकर वहां संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही इन्हें और अधिक रोजगारोन्मुखी एवं व्यावसायिक बनाने के उद्देश्य से नए कार्यों को शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

(Collector) कलेक्टर रघुवंशी ने आज सुबह गट्टासिल्ली स्थित रीपा गौठान का दौरा किया, जहां वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि यहां 25 महिला स्वसहायता समूहों में से छह समूह सक्रिय हैं। इनके द्वारा लघु वनोपज, पशु आहार, सुगंधित चावल प्रसंस्करण और मक्का प्रसंस्करण पर कार्य किया जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर ने पशु आहार प्रोसेसिंग कार्य के स्थान पर नई गतिविधियां शामिल करने के लिए निर्देशित किया। इनमें दाल मिल, तेल मिल, मशरूम स्पॉन उत्पादन, लघु वनोपज उत्पाद के तौर पर इमली प्रसंस्करण, तिखुर, शहद, मक्का प्रसंस्करण, सुगंधित चावल प्रसंस्करण के अलावा पेवर ब्लॉक, चैनलिंक फेंसिंग और मिनी राइस मिल की स्थापना सम्मिलित हैं। उन्होंने इन सभी कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए महिला स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षित करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को दिए।

(Collector) इसके उपरांत कलेक्टर रघुवंशी ग्राम सांकरा के रीपा गौठान पहुंचकर ग्रामीणों के स्वावलंबन के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि सांकरा गौठान में 11 सक्रिय समूह हैं, जिनमें 1200 से अधिक महिलाएं विभिन्न आजीविकामूलक कार्यों में संलग्न हैं। साथ ही रीपा के तहत यहां प्रस्तावित कामों की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर कलेक्टर ने सूची में नवीन कार्यों को जोड़ने के निर्देश दिए। इनमें रागी, मक्का, शहद और तिखूर प्रसंस्करण इकाई, दाल मिल, मिनी राइस मिल, पेवर ब्लॉक, चेनलिंक फेंसिंग, नॉन ओवन कैरी बैग निर्माण कार्य शामिल हैं। कलेक्टर ने रीपा गौठान परिसर का मुआयना कर बकरी पालन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य, सामूहिक बाड़ी विकास और नेपियर घास उत्पादन आदि गतिविधियों की जानकारी ली तथा रीपा के तहत कामों में वृद्धि करने के निर्देश दिए।

(Collector) इसके उपरांत कलेक्टर ने ओडिशा प्रांत की सीमा से लगे ग्राम पंचायत लिखमा स्थित गौठान में मुर्गीपालन, बकरी एवं शूकर शेड का निरीक्षण किया। साथ ही गौठान में उत्पादित गोबर और उससे तैयार होने वाली वर्मी की मात्रात्मक जानकारी कलेक्टर ने ली। इस दौरान स्थानीय सरपंच और समूह की महिलाओं ने गौठान परिसर में सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्रीवॉल निर्माण की मांग की। इस पर कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के सहयोग से बाउंड्रीवॉल निर्माण कराने के निर्देश जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी सतीश सिंह सहित ब्लॉक स्तर के कर्मचारी, समूह की महिलाएं व ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU