Coal India : कोल इंडिया के 49 वें स्थापना दिवस समारोह में एन कुमार इनोवेशन अवार्ड से सम्मनित हुए सी एम पी डी आई के दीपक महतो, के के धीरही एवम वासुदेव कन्नौजिया

Coal India :

Coal India : कोल इंडिया के 49 वें स्थापना दिवस समारोह में एन कुमार इनोवेशन अवार्ड से सम्मनित हुए सी एम पी डी आई के दीपक महतो, के के धीरही एवम वासुदेव कन्नौजिया

 

 

Coal India :  कोरिया।  कोल इंडिया के 49 वे स्थापना दिवस समारोह में पर्यावरण प्रयोगशाला हसदेव सी एम पी डी आई के दीपक महतो, के के धीरही एवम वासुदेव कन्नौजिया को एन कुमार इनोवेशन अवार्ड प्राप्त हुआ। यह अवार्ड एसिड माइन ड्रेनेज पर किए गए इनके शोध पर मिला। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में एसिड माइन ड्रेनेज केमिकल ट्रीटमेंट विधि में बाहर से चुना, एलम, बेरिटा आदि मिलाकर शुद्ध किया जाता है।

Coal India :  शुद्धिकरण के पश्चात स्लज का निपटान एक बड़ी समस्या है। इनके द्वारा शोध किए गए विधि में बिना किसी बाहरी तत्व को मिलाए, कम कीमत, बिना स्लज तथा आसान प्रकिया से ए एम डी का शुद्धिकरण किया जा सकता है। प्रयोगशाला के जांच में पाया गया कि इसे पेयजल के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। जल शुद्धिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस अवसर पर चेयरमैन सी आई एल  पी एम प्रसाद, कोल मंत्रालय के अति.सचिव, रिटायर्ड चेयरमैन, सी एम डी, डायरेक्टर्स सहित वरिष्ठ अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित थे।

Ambikapur Collector : फ्लैशमॉब एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से लगभग 2 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक, देखिये VIDEO
Coal India :  पुरस्कार वितरण के पश्चात कोलकाता के भव्य धनो धन्यो स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात गायक सोनू निगम की प्रस्तुति ने कोल इंडियन परिवार की शाम को स्मरणीय बना दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU