Co-operative societies सहकारी समितियां ध्यान दें, तौल यंत्रों का सत्यापन 8 अक्टूबर से लगेंगे 6 शहरों में कैंप

Co-operative societies

राजकुमार मल

Co-operative societies तौल उपकरणों का सत्यापन

Co-operative societies बलौदाबाजार-भाटापारा- सहकारी समितियां कृपया ध्यान दें। तौल उपकरणों का सत्यापन, समय रहते करवा लें। जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने तारीखों की घोषणा करते हुए स्पष्ट किया है कि बाद के दिनों में जांच के दौरान सत्यापन का होना नहीं पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Co-operative societies 1 नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। सहकारी समितियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि सभी जरूरी इंतजाम समय के पहले पूरा कर लें। इधर नाप-तौल विभाग ने सहकारी समितियों को सूचना भेजते हुए आग्रह किया है कि तय तारीख के दिनों में अपने तौल उपकरणों का सत्यापन अवश्य करवा लें।

8 अक्टूबर से कैंप

जिला विधिक माप विज्ञान विभाग इस बार छह शहरों में सत्यापन कैंप लगाने जा रहा है। 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर की अवधि में पहला कैंप गिधौरी, दूसरा कसडोल, तीसरा बलौदा बाजार, चौथा संडी, पांचवा सिमगा और छठवां कैंप भाटापारा में लगाया जाएगा। सहकारी समितियां अपने करीब के शिविर से यह सुविधा हासिल कर सकेंगीं।

तो होगी कार्रवाई

धान उपार्जन केंद्रों में उपयोग किए जाने वाले बाट, माप, तराजू और इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्रों की जांच के दौरान यदि सत्यापन का होना प्रमाणित नहीं हुआ तो संबंधित सहकारी समिति के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम- 2009 की धारा का उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। यह सख्ती अंतिम दिवस तक बनी रहेगी।

नहीं चलेगा यह बहाना

हवा का दबाव है। खरीदी के दौरान कृषि उपज की अतिरिक्त मात्रा लिए जाने की शिकायतों पर इस बार विभाग की कड़ी नजर होगी। बीते बरस खरीदी के अंतिम दिनों में पहुंची शिकायतों को देखते हुए इस वर्ष शुरुआत से ही ध्यान देने की योजना बनाई जा रही है ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

8 से कैंप

CG MPnews today 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया इंजीनियर

धान खरीदी केंद्रों में उपयोग किए जाने वाले तौल उपकरणों का सत्यापन 8 अक्टूबर से किया जाएगा। जिले के 6 शहरों में लगने वाले इस शिविर में समीप की सहकारी समितियां तौल उपकरणों का सत्यापन करवा सकेंगी।
– दामोदर वर्मा, निरीक्षक, जिला विधिक माप विज्ञान विभाग, बलौदा बाजार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU