CM Bhupesh Will Communicate With First Time Voters : आज फर्स्ट टाइम वोटर्स से सीधे संवाद करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल….

CM Bhupesh Will Communicate With First Time Voters : आज फर्स्ट टाइम वोटर्स से सीधे संवाद करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल....

CM Bhupesh Will Communicate With First Time Voters : आज फर्स्ट टाइम वोटर्स से सीधे संवाद करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल….

CM Bhupesh Will Communicate With First Time Voters : रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सरकार चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जन-जन से सीधे संवाद कर रहे हैं।
CM Bhupesh Will Communicate With First Time Voters : आज फर्स्ट टाइम वोटर्स से सीधे संवाद करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल....
CM Bhupesh Will Communicate With First Time Voters : आज फर्स्ट टाइम वोटर्स से सीधे संवाद करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल….
CM Bhupesh Will Communicate With First Time Voters : अभी हाल ही में उन्होंने भेंट मुलाकात के जरिये से युवाओं से सीधा संवाद किया था।
इस दौरान उन्होंने उनकी मांगों को तुरंत पूरा करने का भरोसा दिया और साथ ही युवाओं से उन्होंने शासकीय
योजनाओं के संबंध में पूरी जानकारी भी ली
वहीं भेंट-मुलाकात की अगली कड़ी में सीएम बघेल अब फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी साधने जा रहे हैं।
आज CM भूपेश बघेल फर्स्ट टाइम वोटर्स से संवाद करेंगे। ‘माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल’ कैंपेन लॉन्च करेंगे।
CM Bhupesh Will Communicate With First Time Voters : आज फर्स्ट टाइम वोटर्स से सीधे संवाद करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल....
CM Bhupesh Will Communicate With First Time Voters : आज फर्स्ट टाइम वोटर्स से सीधे संवाद करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल….
रायपुर में यह कार्यक्रम NSUI आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी।
यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन शामिल होंगे।
प्रदेश के लगभग 5 लाख नए वोटर मतदान करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU