CM Bhupesh Baghel : हितग्राही कार्ड का वितरण घर-घर किया जाएगा- सुशील

CM Bhupesh Baghel :

राजकुमार मल

 

CM Bhupesh Baghel  निपनिया में किसान कुटीर और खाद गोदाम

 

 

CM Bhupesh Baghel  भाटापारा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिले, इसकी वजह से हितग्राही कार्ड बनवाया और वितरण किया जा रहा है। उक्त बातें मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कही।

सरस्वती कन्या योजना के तहत साईकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हितग्राही कार्ड, योजना का लाभ सुनिश्चित करवाता है। जनकल्याणकारी और मंडी बोर्ड की योजनाओं का लाभ अधिकाधिक क्षेत्र तक पहुंचे, इसकी न केवल विस्तार से जानकारी दी बल्कि निपनिया में किसान कुटीर और खाद गोदाम के लिए स्थल चयन भी किया।

हितग्राही कार्ड पहुंचेगा घर-घर

 

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने इस मौके पर उपस्थितों को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हितग्राही कार्ड घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। जिनके कार्ड नहीं बने हैं, उनसे ना केवल आवेदन प्रपत्र भरवाया जाएगा बल्कि रजिस्ट्रेशन करवाने की भी जिम्मेदारी पार्टी के कार्यकर्ता लेगें।

भरोसा बरकरार रखेंगे

Rakhis : ‘लूम्बा’ की धूम, मोती पैटर्न खूब

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि हर दुख में हमारे साथ खड़ी है, भूपेश सरकार, इसलिए हम इसे भरोसे की सरकार कहते हैं। आगामी चुनाव में हम फिर से भूपेश बघेल की सरकार बनाएंगे ताकि नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो सके। इस मौके पर रमाशंकर पटेल, रघुनाथ निषाद, बसंत देवांगन, तेजराम देवांगन, विनोद देवांगन और विनोद जांगड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU