Clever bike thief : इंजीनियर निकला शातिर बाइक चोर, अलग-अलग जगहों से चुराई 40 बाइक

Clever bike thief

मामले का खुलासा
रैपिडो में चलाता था गाड़ी

 

रायपुर। राजधानी में बाइक चोरी करने वाले आरोपित राहुल वर्मा को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पेशे से एक इंजीनियर है। उसके पास से चोरी की 40 गाडिय़ां जब्त की गई हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वह बाइक चोरी करता था। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल न मामले का खुलासा किया है।

आरोपी ने प्रोफेशनल तरीके से शहर के अलग-अलग जगहों से 40 बाइक चोरी की, इतना ही नहीं आरोपी चोरी किये गए सभी बाइक से बिजऩेस भी कर रहा था, वह चोरी की बाइक्स को रैपिडो में चला रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक को एक स्थान से चोरी कर दूसरे स्थान पर जाकर चोरी की पहली गाड़ी को उसी स्थान पर छोड़कर दूसरे स्थान में खड़े दोपहिया वाहन को ले जाता था। शातिर चोर के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी का मामला दर्ज है।

रायपुर के अलग-अलग थानों में बाइक चोरी की शिकायत पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया गया जिस पर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस की विशेष टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। बताये गए हुलिये के व्यक्ति और वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल वर्मा निवासी खरोरा बताया। जब उससे बाइक के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने लगा। जिसके बाद उससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी का होना बताया। चोरी की अन्य घटनाओं के पूछताछ करने पर उसने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 40 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपी राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से 40 बाइक जब्त की। जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।

आरोपी ने बी.टेक की पढ़ाई की है जो पूर्व में इंजीनियर की नौकरी भी कर चुका है। चोरी किये गये बाइक्स को आरोपी ऑफलाइन रैपिडो में उपयोग कर सवारियों को लाने ले-जाने का भी काम करता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU