Clean dhamtari स्वच्छ धमतरी की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध निगम- विजय देवांगन

Clean dhamtari

clean dhamtari जनता के सहयोग से स्वच्छ धमतरी का सपना होगा साकार – राजेश ठाकुर

शहर को स्वच्छ रखने की कवायद में महापौर ने दिखाई 20कूड़ा रिक्शा को हरी झंडी

Clean dhamtari धमतरी/नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए भरपूर प्रयास सभी संसाधनों की मदद से किया जाता है इस क्रम में नगर निगम द्वारा डीएमए फंड के माध्यम से 20 रिक्शा क्रय किया गया है जिसका महापौर विजय देवांगन ने एमआईसी सदस्य एवं निगम के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Clean dhamtari महापौर विजय देवांगन ने कहा कि निगम के स्वास्थ्य विभाग हमारे सफाई मित्रों के द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पूरी दृढ़ता और लगन के साथ कार्य कर रहा है धमतरी नगर पालिक निगम के पास 20 नए रिक्शा आने से सफाई व्यवस्था और दुरुस्त होगी और हमारा प्रयास होगा कि हम,हमारे शहर धमतरी को स्वच्छ और सुंदर बनाएं साथ ही नगर के सभी नागरिको से मेरी एक विनम्र अपील है कि स्वच्छता बनाए रखने में आप सब भी हमारा सहयोग करें।आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका से ही हमारा धमतरी शहर साफ,स्वच्छ और सुंदर रहेगा।

Clean dhamtari इस मौके पर उन्होंने निगम के सभी सफाई कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए कहां की कोरोना काल जैसे भ्यावक स्थिति में आपके द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने में जो योगदान दिया गया है वह काबिले तारीफ है आगे भी सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील ना बरतें।

इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,पार्षद भीषन निषाद,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा,सहायक अभियंता विजय मेहरा,राजस्व उपनिरीक्षक हेमंत नेताम एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU