City traffic शहर की यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे

City traffic

City traffic  सड़क में अव्यवस्थाओं को फैलाने से बाज नहीं आ रहे चालक

City traffic  जगदलपुर। इन दिनों शहर की यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे हो गई है। शहर के अंदर से लेकर बाहर तक यातायात व्यवस्था का बुरा हाल है । छोटे वाहन से लेकर भारी वाहन चालक सड़क में अव्यवस्थाओं को फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

City traffic शहर के अंदर घुस रहे भारी वाहनों के कारण हर सड़क पर जाम के हालात बन रहे हैं। शहर के अधिकांश मार्गों पर अव्यवस्थाओं का आलम है जिसे जहां मन पड़ रहा वहां वाहन खड़ी कर देता है चाहे सड़क चौड़ी हो या सकरी हो इसकी वजह से जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं और राहगीरों को चलने में समस्या हो रही है।

City traffic शहर के व्यस्ततम मार्ग संजय बाजार में दिन भर भारी वाहनों को रोड पर खड़ी कर दिया जाता है वही गोल बाजार मेन रोड में भी में भी बिना पार्किंग के चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़े किए जा रहे हैं, लेकिन यातायात पुलिस और परिवहन विभाग कार्रवाई तक नहीं कर रही है। नगर में यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है।

City traffic आए दिन बीच सड़क पर वाहन चालकों के बीच नोकझोंक हो जाती है यह स्थिति शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था के अभाव में उत्पन्न हो रही हैं । अधिकांश चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल महीनों से खराब है और पुलिस की व्यवस्था भी दिखाई नहीं देती नतीजतन चार पहिया वाहन चालक मनमाने तरीके से वाहन का ठहराव करते हैं जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU