Child safety week 14 से 20 नवम्बर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती थीम पर मनाया गया बाल सुरक्षा सप्ताह

Child safety week

Child safety week  बाल सुरक्षा सप्ताह

Child safety week  दंतेवाड़ा। चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज सी-3 एवं पुलिस विभाग के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 20 नवम्बर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती थीम पर कार्यक्रम चलाया गया।

इस अवसर पर चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक सुश्री शिल्पी शिलानाथ के द्वारा बाल अधिकार चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन सेवा नम्बर 1098 की जानकारी दी गयी। जिला चाइल्ड लाइन टीम द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती प्रोग्राम के प्रथम दिवस शासकीय आवासीय पोटा केबिन चितालुर के बच्चों एवं स्कूली किशोर बालक-बालिकाओं को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर दोस्ती थीम पर कार्यक्रम मनाया गया।

Child safety week  इसी क्रम में कासोली बालक पोटा केबिन, बारसूर स्वामी आत्मानंद स्कूल, कन्या हाई स्कूल कुआकोंडा, स्वामी आत्मानंद स्कूल कटेकल्याण एवं कन्या आवासीय पोटा केबिन गुमडा में चाइल्ड लाइन से दोस्ती थीम पर कार्यक्रम मनाया गया।

बाल संरक्षण एवं सुरक्षा नोडल उप पुलिस अधीक्षक  अंजू कुमारी के द्वारा बाल अपराध, गुड टच-बैड टच की जानकारी, ए.एस.आई  आशा सिंह के द्वारा साइबर क्राइम, अभिव्यक्ति एप्प, आनलाइन सेफ्टी एवं पुलिस सहायता नंबर 100 की जानकारी, नवा बिहान परियोजना संरक्षण अधिकारी मनीषा ठाकुर एवं सखी वन स्टॉप की परियोजना समन्वयक संगीता देवांगन के द्वारा घरेलू हिंसा का बच्चों में प्रभाव की जानकारी दी गई।

Child safety week  जिला समन्वयक सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज सी-3 विनोद साहू द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व, किशोरावस्था में ध्यान देने वाली बातें, किशोरी बालिकाओं में हेल्थ, हाइजीन के साथ माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गयी।

Child safety week  कार्यक्रम के अंतिम दिवस कन्या आवासीय पोटा केबिन में जानकारी देते हुए बताया गया की चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को फ्रेंडशिप बैंड बांधा जाता है ताकि बाल कल्याण योजना एवं बच्चों के बीच फ्रेंडली वातावरण निर्माण हो सके और बच्चे अपनी समस्याओं को बिना किसी झिझक एवं डर के पुलिस एवं चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर बता सके।

Child safety week  कार्यक्रम में किशोर-बालिकाओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजन कर विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU