Child Safety Week : पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर लगातार चलाये जा रहे ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ का आज किया गया समापन

Child Safety Week : पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर लगातार चलाये जा रहे ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ का आज किया गया समापन

धमतरी पुलिस-21/11/22

Child Safety Week : सप्ताह भर हुए बाल सुरक्षा के संबंध में सभी थानों द्वारा भी कराया गया विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

Child Safety Week  :पुलिस अधीक्षक महोदय के उपस्थिति में पुलिस लाईन धमतरी के कम्पोजिट बिल्डिंग में किया गया सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन

Also read  : Hrithik Roshan and Actress Saba Azad : सबा आजाद के साथ रहने के लिए 100 करोड़ खर्च करेंगे ऋतिक रोशन?

बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को कराया गया थाना भ्रमण

पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के उपस्थिति में बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु बालकों, को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल दिवस 14.11.2022 से आज दिनांक तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।


जिसका आज रक्षित केंद्र धमतरी के कम्पोजिट बिल्डिंग में बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया।
समापन के कार्यक्रम शुरुआत में मआर.रामेश्वरी साहू के द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी से का सुंदर गीत की प्रस्तुति दी गई।


एवं एक्जैक्ट फाउंडेशन संस्था के दिव्यांग बच्चों का द्वारा कु.चंचल सोनी ने एक पैर नही होने के बाद भी बहुत सुंदर डांस का प्रदर्शन किया गया एवं दिव्यांग बच्चे कु.देविका साहू एवं लोकेश्वरी साहू द्वारा भी बहुत

सुंदर गीत प्रसि किया गया एवं डीपीएस स्कूल के छोटी बच्ची मायरा शर्मा के द्वारा भी बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया।

Also read : https://jandhara24.com/news/127372/courtesy-meeting-of-cm-baghel-by-the-organizers-of-chief-ministers-trophy-tennis-ball-cricket-competition/

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को गुड-टच, बैड-टच, साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव
बच्चों को मोटिवेशनल बातें बताई गई।


साथ ही एक बच्ची ने पुलिस अधीक्षक महोदय से प्रश्न भी किया की कई पालकों बच्चों को होटल दुकानों में काम करने भेज दिया जाता है करके,इसका बहुत अच्छा जवाब देकर संतुष्ट किया गया जिस पर बाल

मजदूरी के रोकने के लिए कानून बनाया गया है जिससे 14 साल से कम बच्चों को मजदूरी करने से रोका जा रहा है।

बाल सरक्षा सप्ताह के शुभारंभ में प्रतिभावान छात्रों एवं खिलाड़ियों का प्रशस्ति पत्र एवं मैडल एवं गिफ्ट लेकर सम्मानित किया गया था।

बाल सुरक्षा सप्ताह में दिनांक 14-11-22 से लगातार कार्यक्रम की रुपरेखा अनुसार कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घोर नक्सली ग्राम एकावारी के स्कूल में जाकर बच्चों का हौंसला अफजाई कर टॉफी वितरण किया गया था जिससे स्कूली बच्चों में काफी प्रसन्नता दिखाई दिया।

फिर सभी थानों के माध्यम से अपने अपने थाना क्षेत्रों के स्कूली बच्चों को थाना भ्रमण कर थाना के कार्यवाही के बारे में अवगत करवाया गया था।

फिर सभी थानों द्वारा स्कूलों में जा जाकर जागरुकता अभियान चलाकर जागरूक किया गया था।
बस स्टैंड में जागरूकता के साथ साथ धमतरी पुलिस द्वारा स्टेशन पारा के गरीब बच्चों को स्वेटर एवं

महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया था जागरूक किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं टीम द्वारा एक्जैक्ट फाउंडेशन रूद्री के दिव्यांग बच्चों के उत्थान एवं पुनर्वास के लिए चलाई जा रही संस्था के बच्चों को भी जागरूक कर हौसला अफजाई किया गया था।

कल बाल सुरक्षा सप्ताह के छटवें दिन आदिवासी छात्रावास के छात्राओं को जागरूक किया गया।
शासकीय स्कूल,अन्य शैक्षणिक संस्थानों में गुड-टच, बैड-टच, साईबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट,

मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी गई।

‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ के समापन में विभिन्न स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसके तहत चित्रकला प्रतियोगिता में

प्रथम-: कुणाल बंजारे 12वीं शासकीय नत्थूजी जगताप स्कूल धमतरी
द्वितीय पूजा ठाकुर 12वीं नूतन इंग्लिश स्कूल धमतरी,

(तृतीय स्वाति बंजारे नाथूलाल जगताप स्कूल धमतरी
निबंध प्रतियोगिता-:
प्रथम सरिता साहू 11वीं नत्थूजी जगताप स्कूल धमतरी द्वितीय वेदवती साहू 12वीं अंजुमन उत्तर मध्यमिक शाला धमतरी

तृतीय हेमल गावडे 12वीं नूतन इंग्लिश स्कूल धमतरी कविता प्रतियोगिता
प्रथम लक्ष्मी मेनपाल 11वीं बायो अंजुमन स्कूल धमतरी द्वितीय मोनिका 12वीं नत्थूजी जगताप धमतरी स्कूल

तृतीय भूमिका ध्रुव नाथूजी जगताप स्कूल धमतरी एवं एक्जैक्ट फाउंडेशन के कु.चंचल सोनी जो एक पैर से दिव्यांग हैं उनको माउंट एवरेस्ट बेस कैंप मे चढ़ाई की थी जिन्हें पुलिस विभाग के तरफ से सम्मानित किया गया।

के छात्र/छात्राओं को मोमेंटो एवं पेन देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया एवं एक्जैक्ट फाउंडेशन के बच्चों को भी स्वेटर वितरण किया गया।

आज के बाल सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य, भावेश साव,नेहा राव पवार, रागिनी मिश्रा, अतिथि लक्ष्मी सोनी अध्यक्ष

एग्जैक्ट फाउंडेशन, शशि निर्मलकर कोषाध्यक्ष  डोमन साहू सरस्वती रूबी कुर्रे,डॉक्टर कंचन शर्मा,डॉक्टर प्रीति चांडक, उषा गुप्ता,  कामिनी कौशिक, उषा ठाकुर जानकी गुप्ता,लक्ष्मणराव मगर सूर्यकांत सोनवानी

एवं रक्षित निरीक्षक के.देव राजू,निरीक्षक  सत्यकला रामटेके,निरी.शोभा मंडावी, सुबेदार  रेवती वर्मा,मुख्य लिपिक सनत वर्मा,सउनि.रामावतार राजपूत प्रआर.दिनेश्वरी नेताम डिगेश शर्मा शक्ति टीम एवं चाईल्ड

लाईन के कार्यकर्ता व स्कूल के शिक्षकगण, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, प्रतिभावान खिलाड़ी, छात्र/छात्राएं एवं पालक गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU