Chief Minister School Jatan Yojana : वर्षों पुराने स्कूलों का होगा सौंदर्यीकरण–गिरधर जायसवाल

Chief Minister School Jatan Yojana : वर्षों पुराने स्कूलों का होगा सौंदर्यीकरण–गिरधर जायसवाल

Chief Minister School Jatan Yojana : सकती – मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत पूरे जिले के वर्षों पुराने जर्जर स्कूलों का मरम्मत को कॉग्रेस की भुपेश बघेल सरकार ने प्राथमिकता में रखा छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास से जिलों के स्कूलों को सँवारने का काम करने के लिए 496 शाला भवनों के लिये 6879 -53 अड़सठ करोड़ उन्यासी लाख तिरपन हजार रुपये स्वीकृति प्रदान किया गया है

https://jandhara24.com/news/163637/ayushman-card-2/

Chief Minister School Jatan Yojana : स्कूलों में छत फ़र्श एवँ शौचालय का भी मरम्मत किया जावेगा उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त के स्कूल शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने बताया कि विकास खण्ड सकती के 71 स्कूलों को शामिल किया गया है जिसमें शहरी क्षेत्र के विद्यालयों को भी शामिल किया गया है

जायसवाल ने बताया कि डॉ महन्त ने पूर्व में 20 करोड़ स्वीकृति दिखाई थी जिला कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कराया गया मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत वर्तमान में 71 स्कूलों में नवीनीकरण किया जाना है जिसमें कसेर पार स्कूल जरवे अचानकपुर नदौर खुर्द टेमर स्टेशन पारा नगरदा धनपुर जर्वे पलारी खुर्द पोरथा जेठा लवसरा मसानिया कला

जुड़गा बरपाली कला सकरेली गौरमुडा जगदल्ली लोकसभा खैरा नदौर खुर्द रगजा सहित नगर पालिका सकती के अंतर्गत 4 स्कूलों को शामिल किया गया है उक्त कार्य के लिए लोकनिर्माण विभाग एव छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के द्वारा कराया जाना है इसके लिए शीघ्र निविदा जारी किया जाना जिला कलेक्टर के मार्ग दर्शन में कार्य किया जाना है

Chhattisgarh State Election Commission : नगरीय निकायों में उप निर्वाचन के लिए 27 को होगा मतदान, मतगणना के लिए 30 जुन को रहेगा शुष्क दिवस

जायसवाल ने सभी स्कूलों के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गण पंचायत प्रतिनिधि गणों से अनुरोध किया है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पुर्ण हो इस ओर ध्यान रखें और निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण हो इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्रों को कोई परेशानी न हो जायसवाल ने बताया कि समय समय पर ग्रामीणों जनभागीदारी समिति पंचायत प्रतिनिधियों एवँ शिक्षक गण द्वारा मरम्मत कार्य करने के लिए अवगत करवाया था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU