Chief Minister School Jatan Yojana : मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से संवर रहे स्कूल, अब बच्चों को पढ़ाई हेतु मिलेगा बेहतर परिवेश

Chief Minister School Jatan Yojana :

Chief Minister School Jatan Yojana बालोद जिले के 952 स्कूलों के भवन 84 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से चल रहे हैं विभिन्न जीर्णोद्धार के कार्य

Chief Minister School Jatan Yojana बालोद । मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् बालोद जिले में 952 स्कूलों को संवारने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप स्कूलों के कायाकल्प होने से अब बच्चों को पढ़ाई हेतु बेहतर परिवेश मिलेगा, जिससे बच्चों में पढ़ाई हेतु एक नई उमंग पैदा होगी।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में इस योजना के तहत स्कूल भवनों को संवारने का कार्य निरंतर जारी है। जिसमें 84 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से 952 स्कूल भवनों का कायाकल्प किया जाएगा। इन स्कूलों में छतों को सुधार, टाईल्स, दीवारों में रंग-रोगन, शौचालयों की रिपेयरिंग के साथ ही स्कूल की साज-सज्जा भी की जा रही है। जिले में स्कूलों के रंगाई का कार्य गोबर से बने प्राकृतिक पेंट से किया जा रहा है, इससे स्कूल भवन देखने में काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं।

जिले के जिन स्कूलों में कार्य पूरा हो गया है, वे बिल्कुल नए स्वरूप में नजर आ रहे हैं। इससे अब उन स्कूल के बच्चों को बेहतर परिवेश में सुविधाएॅ प्राप्त होंगी। जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम रेंगाकठेरा में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् शासकीय प्राथमिक शाला भवन को को संवारने का कार्य पूरा हो चुका है।

वहॉ के ग्रामीण श्री रोमेेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त स्कूल भवन पहले जर्जर हालत में था, बारिश के दिनों में यहॉ के छत से पानी टपकता था, अब छत के मरम्मत होने से पूरी तरह ठीक हो गया है, इससे बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे और पढ़ाई करने में उनका मन भी अच्छे से लगेगा।

गॉव की ही श्रीमती तामेश्वरी सार्वा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना उन्हें काफी अच्छी लगी है, इससे हमारे बच्चों को अब बेहतर स्कूल भवन मिलेगा और वे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे। इसी प्रकार ग्राम में रहने वाली श्रीमती उत्तरा साहू और द्रौपदी कुम्भकार ने भी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् किए गए कार्य की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Rajnandgaon Collector : राजनांदगांव कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए बड़ा निर्देश

कलेक्टर  कुलदीप शर्मा ने जिले में 26 जून को शाला प्रवेशोत्सव हेतु शिक्षा विभाग को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए है। इसके तहत् स्कूल भवनों में साफ-सफाई करने तथा बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही शासन की विभिन्न स्कूल से जुड़ी योजनाओं का लाभ स्कूल बच्चों को दिलाने के निर्देश दिए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU