Chief Minister Bhupesh Baghel : 5 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश करते हुए भूपेश बघेल ने रमन सिंह के 15 साल के सारे कांड गिना दिए

Chief Minister Bhupesh Baghel :

Chief Minister Bhupesh Baghel : भाजपा बड़ी है तंगदिल…

Chief Minister Bhupesh Baghel :  रायपुर। छत्तीसगढ़ की चुनावी रणभेरी बजने के पहले से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर रोचक जंग का जारी सिलसिला अब पूरे शबाब की ओर बढ़ रहा है। बीते रोज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बीच सोशल मीडिया पर भारी भिड़ंत हुई। भूपेश बघेल ने अपने 5 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश करते हुए रमन सिंह के 15 साल के सारे कांड गिना दिए तो जवाब में डॉ. रमन ने अपने डेढ़ दशक के काम और भूपेश बघेल के 5 साल के कथित घोटाले याद दिला दिए।

 

अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर एक नया हमला बोला है। अंदाज कुछ ऐसा महसूस किया जा सकता है कि जैसे सोच रहे हों कि भाजपा बड़ी है तंगदिल! सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल ने कहा है कि पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है।

Lifestyle : जानें हरा, लाल, पीली, नारंगी और काली शिमला मिर्च के बारे में, कौनसी है ज्यादा फायदेमंद?

Chief Minister Bhupesh Baghel :  भूपेश बघेल का कहना है कि दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा।बाकी छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU