Chief Minister Bhupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी की बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त

Chief Minister Bhupesh Baghel :

Chief Minister Bhupesh Baghel 1 लाख 16 हजार 737 हितग्राहियों के खाते में 31 करोड 69 लाख 60 हजार रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण |

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को भी किया गया राशि अन्तरण |

आवास योजना के तहत जिले के हितगाहियों को जारी हुए 2 करोड़ 61 लाख 7 हजार रूपये |

Chief Minister Bhupesh Baghel दंतेवाडा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किश्त का अंतरण युवाओं के खाते में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि राज्य शासन द्वारा अपना वादा निभाते हुए युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का तीसरा किस्त दिया जा रहा है।

इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं ताकि आप अपना हुनर के साथ काम भी शुरू कर सकें। और प्रदेश में कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त 4 हजार युवाओं को तीन माह में स्वरोजगार से जोड़ा गया है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप यदि ठान लें तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 13-14 वर्षों में 98 करोड़ रूपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में बांटे थे। हमने तीन माह में ही 80 करोड़ 64 लाख रूपए की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत प्रदेश में 11 लाख 76 हजार 147 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए राज्यांश की राशि के रूप में 5117 करोड़ रूपए जारी कर दिए गए हैं। राज्य सरकार का यह प्रयास है कि सभी बेघरों को पक्के आवास उपलब्ध हों।

उन्होंने बताया कि आज इस योजना के तहत 22 हजार 126 हितग्राहियों को प्रथम किश्त हेतु 55 करोड़ रूपए, 12 हजार 455 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त के रूप में 55 करोड़ रूपए, 7477 हितग्राहियों को तृतीय किश्त के रूप 31 करोड़ रूपए तथा 7099 हितग्राहियों को चतुर्थ किश्त के रूप में 10 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। आवासों की प्रगति के आधार पर आज 49 हजार 157 हितग्राहियों के खाते में कुल 151 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की गई। उन्होंने बताया कि पिछले साढ़े चार वर्ष में इस योजना के अंतर्गत 3 लाख 87 हजार 915 आवास स्वीकृत किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन अभी वर्ष 2023 चल रहा है। 10 साल की अवधि में इस योजना के अनेक नये हितग्राही जुड़े हैं। राज्य के भ्रमण के दौरान अनेक हितग्राही आवास की मांग करते है।

नये हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए हमने 01 अप्रैल से आर्थिक सर्वेक्षण कराया है, जिसका डाटा एनालिसिस का काम चल रहा है। इस सर्वेक्षण के आधार पर राज्य सरकार केन्द्र से इन नये हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने का आग्रह करेगी। हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं और सभी वर्गों के लिए योजना बना कर उन्हें लाभान्वित किया गया है।

Dantewada latest news : मुश्किलें आसान हो गई, मनरेगा से गाय शेड पाकर सुखराम अब दुग्ध व्यवसाय के साथ कृषि से कर रहे हैं उन्नति

उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेेल के द्वारा पात्र बेरोजगार हितग्राहियों के खाते में तृतीय किश्त 32 लाख रूपए का अतंरण किया गया। जिसमें दंतेवाड़ा जिले में कुल आवेदन 974, थे। जिसमें भौतिक सत्यापन के पश्चात पात्र हितग्राही 950 दर्ज किया गये है। इसी प्रकार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1014 हितग्राहियों के खाते में 2 करोड़ 61 लाख 7 हजार रूपये की राशि अंतरण किया गया।

इस कड़ी में आज जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में क्षेत्र की विधायक  देवती महेन्द्र कर्मा, कलेक्टर विनीत नंदनवार, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरजंन, जनपद सीईओ और पात्र हितग्राही उपस्थित थे। मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता पात्र हितग्राही क्रमशः समलू राम, मनीराम वेको, रमिला कश्यप ने बेरोजगारी भत्ते मिलने से प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसके साथ ही वे कौशल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे है।

इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। इसके साथ ही आवास योजना के हितग्राहियों में से सुकूलदई, रदन सिंह एवं आसमती ने भी आवास योजना की किस्त मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU