Chief Executive Officer District Panchayat : स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक संपन्न

Chief Executive Officer District Panchayat :

Chief Executive Officer District Panchayat स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक संपन्न

Chief Executive Officer District Panchayat :

Chief Executive Officer District Panchayat धमतरी / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्रीमती यादव ने कहा कि जिलेवासियों को स्वीप गतिविधियों की जानकारी देने एवं स्वीप गतिविधि से जोड़ने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है, जिसका असर अब जिले मे और बेहतर दिखाई देने लगा है।

उन्होंने अधिकारियों को निदेर्शित करते हुए कहा कि बूथ की समस्याओं व बूथों की पूरी जानकारी उपलब्ध करायें, ताकि कमजोर बूथों पर ध्यान केन्द्रित कर उनमें सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में स्वीप की गतिविधियां और तेज गति से संचालित की जायेंगी, जिसके लिए सभी विभाग अपने-अपने विभाग अंतर्गत होने वाली गतिविधियों में स्वीप कार्यक्रम को अनिवार्य रूप से शामिल करें और इसकी फोटो-विडियो व्यक्तिगत तौर पर भेजने के निर्देश दिये।

स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव ने स्वीप गतिविधियों में जिले की महिलाओं, स्कूली बच्चों, बुजुर्गो, युवाओं, स्वच्छता दीदी, दिव्यांगजन, हाट-बाजारों में आने वाले लोगों और तृतीय लिंग के लोगों को भी जोड़ने पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने धमतरी जिले की तृतीय लिंग समुदाय की सुश्री चाहत साहू जो मानपुर मोहला जिले में आयोजित ब्यूटी कान्टेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्ति पर सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने स्वीप गतिविधियों में नये प्रयोग करने हेतु अपने-अपने सुझाव भी दिये।

 Bemetara Municipal Council by-election : 20 वर्षों से जमा हुआ भाजपा का किला ढहा

बैठक में आयुक्त नगर निगम, विनय पोयाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का, सहायक संचालक समाज कल्याण अखिलेश तिवारी, डीपीएम प्रिया कंवर, कौशल विकास के शैलेन्द्र गुप्ता के अलावा दिव्यांग स्वयं सेवी संस्था, तृतीय लिंग स्वयं सेवी संथा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU