Chhattisgarh’s heaven Satrenga छत्तीसगढ़ का स्वर्ग संतरेंगा की खूबसूरती से आकर्षित हो रहे सैलानी

Chhattisgarh's heaven Satrenga

Chhattisgarh’s heaven Satrenga सतरेंगा मिनी गोवा का आभास कराता है तो बुका को छत्तीसगढ़ का मॉरीशस कहा जाता है

 

Chhattisgarh’s heaven Satrenga कोरबा। खूबसूरती भला किसे नहीं भाती। फिर बात सैर सपाटे की हो तो बस कुछ नया मिलने टिप मिलने की देर है और लाख मुश्किलें झेलकर भी आप प्रकृति के बीच दौड़े चले आएंगे।

हमारा छत्तीसगढ़ भी कुदरत की ढेर सारी खूबसूरती समेटे हुए है। दूर तक फैले जंगल, सुंदर पहाड़ों की श्रृंखलाएं, कल-कल करते झरने और आसमान से मिलाप करने की कोशिशें करती गहरी नीली झील। कोरबा जिले का सतरेंगा मिनी गोवा का आभास कराता है तो बुका को छत्तीसगढ़ का मॉरीशस कहा जाता है। बस्तर का चित्रकोट मानों खूबसूरत न्याग्रा वाटरफॉल का प्रतिरूप हो। कुछ देर के लिए ही सही, पर अगर इनकी आगोश में पहुंच गए तो आप भी छत्तीसगढ़ की इन कुदरती अदाओं के दीवान बन ही जाएंगे।

Chhattisgarh’s heaven Satrenga  दिसंबर आने वाला है तो आप भी अपने बैग करना शुरू कर दीजिए और हम आपको रूबरू कराते हैं, उन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस से, जहां आकर आप अपनी ट्रिप यादगार बना सकते हैं। दिसंबर और जनवरी का महीना ऐसा होता है, जब सर्दियां शबाब पर होती है। इस समय स्वेटर और जैकेट से ढके रहना सभी को अच्छा लगता है।

Indian Railways यूरोप की ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘ईटीसी’ के लिए चुनौती है भारतीय ‘कवच’ : वैष्णव

 

रजाई से निकलने का मन नहीं करता। ऐसे कठिन मौसम के बावजूद इसके घूमने के शौकीन नई-नई जगह एक्सप्लोर करने से पीछे नहीं हटते। ऐसे घूमने के जुनूनी लोगों के लिए हम दिसंबर महीने की एक ऐसी डेस्टिनेशन बताने वाले हैं। जहां आप सर्दियों की छुट्टियां मना सकते हैं। यह ऐसी जगह जहां आपको बार-बार जाने का मन करेगा। हम आपको छत्तीसगढ़ के बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसे इस राज्य का स्वर्ग कहते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU