Chhattisgarhia olympic games छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में घायल आदिवासी युवक को नहीं मिला इलाज

Chhattisgarhia olympic games

Chhattisgarhia olympic games मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के बीच समन्वय नहीं, आदिवासी युवक को नहीं मिला इलाज

Chhattisgarhia olympic games भानुप्रतापपुर। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजा पांडेय ने प्रेसवार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आपसी समन्वय नहीं होने से इसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भोगना पड़ रहा है। आदिवासी युवक को जिला अस्पताल में सही इलाज नहीं मिला।

Chhattisgarhia olympic games छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में एक आदिवासी युवक खेमलाल दुग्गा घायल हो गया। उसको सही उपचार नहीं मिल पाया। जिला अस्पताल में सामान्य बताकर छुट्टी दे दी गई।

Chhattisgarhia olympic games 11 नवम्बर को अपने पड़ोसी के यहां छटपटाते हुए जाता है और उसे तत्काल प्रभाव से पड़ोसी गुरदीप सिंह ने अपने निजी वाहन से रायपुर ले जाया गया। परिजन आसपास के लोगों से आर्थिक मदद मांगकर रायपुर ले गए। तब पता चला कि कालर की हड्डी टूट कर चूर चूर हो गई।

Chhattisgarhia olympic games जिला में इलाज नहीं मिल पाया। ऑपरेशन कब होता है। ₹100000 उसका परिजन खर्च हो गया। आजू बाजू से पड़ोसियों से भीख मांग कर खर्च करते हैं ।

Chhattisgarhia olympic games कांग्रेस की सरकार और प्रशासन पूर्ण रूप से इसके लिए जिम्मेदार है उसको किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं दी गई बस्तर क्षेत्र के आदिवासी युवा के साथ ऐसे प्रताड़ना का होना निश्चित कांग्रेस सरकार की विफलता दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

उनका निलंबन किया जाए और मैं कलेक्टर से मांग करते खेल प्रतियोगिता में युवक घायल हुआ है राजीव युवा मितान क्लब खेल को तत्काल प्रभाव से बंद करें । आदिवासी युवा के साथ ऐसा बर्ताव बस्तर क्षेत्र में करते हैं दोषी अधिकारी को जो उसका इलाज नहीं करा पाए। आदिवासी युवा हमेशा के लिए एक विकलांगता की ओर चला गया है भारतीय जनता युवा मोर्चा चाहती है कि उसे मुआवजा दे।

उसका उचित इलाज किया जाए दोषी अधिकारियों को निलंबित कर उन पर कार्रवाई की जाए अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा अधिकारी और जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा तब तक भारतीय जनता युवा मोर्चा आंदोलन किया जाएगा। इसमे प्रमुख रूप से बुधनु पटेल, नरोत्तम चौहान, डिकेश खापर्डे, संकेत नाशीने, आकाश सोंलकी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU