Chhattisgarhia olympic games छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के निकाय स्तरीय स्पर्धा का हुआ समापन

Chhattisgarhia olympic games

Chhattisgarhia olympic gamesमहापौर,आयुक्त,एमआईसी सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित कर जिला स्तरीय प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी

Chhattisgarhia olympic games धमतरी ! छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के निकाय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन सोमवार देर शाम को किया गया। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन व अतिथियों ने खेलों का आनंद लिया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय निकाय स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का समापन आज एकलव्य खेल मैदान में किया गया।

नगरीय क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लगभग 1000 खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया,जिसमें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत गिल्ली डंडा, दौड़,कबड्डी, पिटुल, खो-खो,लंगडी दौड़,रस्साकशी, लंबी कूद जैसे खेल शामिल हैं। एक दिवसीय निकाय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी छत्तीसगढ़िया खेल प्रतियोगिता मे बच्चों से लेकर महिलाएं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर खेल में हिस्सा लेकर खेलों का आनंद उठाया।


Chhattisgarhia olympic games एकलव्य खेल मैदान में निकाय स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू किया। इसके माध्यम से बच्चे महिलाएं व पुरूष सभी वर्ग के लोग इस खेल में शामिल हुए, मुख्यमंत्री खेल विकास में लगातार कार्य कर रहे हैं, जिससे तहत जोन स्तरीय खेल के पश्चात निकाय स्तरीय खेल का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया है। पराजित खिलाड़ी निराश ना हो मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी।


एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर ने कहा कि सभी ने उत्साह से इस छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में भाग लिया। हारने वाले निराश ना हों और प्रयास करते रहें,सफलता जरूर मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेंश बघेल हमारे विलुप्त हुए पारंपरिक खेलों को जीवित करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन पूरे प्रदेश स्तर पर कराया है। जिसमें सभी वर्ग के लोग हमारे पारंपरिक खेलों का आनंद उठाया। मेरी ओर से सभी को शुभकामनाएं व बधाई !

एमआईसी अवैश हाशमी, पार्षद दीपक सोनकर कृपा एवं ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा ने कहा राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिसमें पारंपरिक खेलों का सभी वर्ग के लोगों ने वार्ड स्तर से लेकर निकाय स्तर तक पहुंचकर इस खेल प्रतियोगिता का आनंद उठाया।

Chhattisgarhia olympic games आयुक्त विनय कुमार ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप हमारे पारंपरिक खेल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से सभी वर्ग के लोग वार्ड स्तर से लेकर निकाय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। आज इसी कड़ी में एक दिवसीय निकाय स्तर खेल का समापन हुआ। सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व बधाई। विजय प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे।

ये रहे विजेता

गिल्ली डंडा में प्रत्येक दल में 5 खिलाड़ी की संख्या थी जिसमें में 0 से 18 वर्ष में शहर के जोन 01 वहीं 18 से 40 वर्ष में नगर पंचायत आमदी विजेता रहा,पीथ्थुल में तीन खिलाड़ियों की संख्या निर्धारित की गई है जिसमें 18 वर्ष से कम में महिला वर्ग से जोन 5 वह पुरुष वर्ग से जोन 1 विजेता रहे। 18 से 40 वर्ष तक में नगर पंचायत नगरी ने बाजी मारी,संकली में प्रत्येक दल में 7 खिलाड़ियों की संख्या होती है जिसमें 18 वर्ष से महिला वर्ग से नगर पंचायत आमदी वहीं पुरुष वर्ग से महिला पंचायत कुरूद वहीं 18 से 40 वर्ष तक में महिला में शहर से जोन 4 वह पुरुष में जोन 3 विजेता रहा,लंगडी दौड़ में प्रत्येक दल में दो खिलाड़ियों की संख्या निर्धारित है जिसमे 18 वर्ष से कम में भखारा वा पुरूष वर्ग में आमदी वही 18 से 40 वर्ष के बीच में पूर्व महिला वर्ग में नगर पंचायत नगरी पुरुष वर्ग में नगर पंचायत आमदी विजेता रहा,कबड्डी में 0 से 18 वर्ष के बीच में महिला वर्ग से नगर पंचायत नगरी वहीं पुरुष वर्ग से मगरलोड तथा 18 से 40 वर्षों के बीच में महिला वर्ग शहर जोन 4 पुरूष वर्ग में नगर पंचायत नगरी विजेता रहा !

Chhattisgarhia olympic games खो खो में 18 वर्ष से कम में महिला वर्ग में नगर पंचायत भखारा वहीं पुरुष वर्ग से नगर पंचायत आमदी 18 से 40 वर्ष के बीच में पुरुष वर्ग में नगर पंचायत आमदी विजेता रहा। रस्सा कस्सी मे 18 से कम वर्ष में महिला वर्ग में आमदी पुरुष वर्ग में मगरलोड वही 18 से 40 वर्ष के बीच में महिला वर्ग से शहर से जोन 4 वह पुरुष वर्ग में जोन 3 विजेता रहा,बाटी कंचा में प्रत्येक दल में 4 खिलाड़ी निर्धारित की गई थी 0 से 18 वर्ष के बीच नगर पंचायत मगरलोड पुरुष वर्ग 18 से40 में नगर पंचायत कुरूद 40 से अधिक नगर पंचायत कुरूद ने बाजी मारी,बिल्लस में महिला वर्ग से गीतांजलि ढीमर,पुरुष वर्ग से करण,18से40 वर्ष खिलेश्वर यादव ने बाजी मारी,फुगड़ी में प्रिया फुटान (महिला वर्ग),सत्यम ध्रुव पुरुष वर्ग 18 से40 वर्ष के बीच में रेणुका सेन (महिला वर्ग) 40 वर्ष से अधिक में राही नारायण यादव पुरुष वर्ग मुकेश सिंह पवार ने बाजी मारी,गेढी़ दौड़ में 18 से कम वर्ष में खनक सिन्हा,इशांत कोसरिया वही 18 से 40 वर्ष में देवेंद्र यादव 40 से अधिक में श्रवण साहू ने बाजी मारी,भंवरा में 18 से कम में लक्ष्मी ध्रुव, पुरुष में कुलदीप यादव 18 से 40 वर्ष में महिला से दुर्गा नेता पुरुष वर्ग से प्रदीप सोनकर ने बाजी मारी,100 मीटर दौड़ में 18 वर्ष से कम मैं लक्ष्मी ध्रुव महिला वर्ग, पुरुष वर्ग से राहुल साहू ,18 से 40 वर्ष के में महिला वर्ग से तानिया बंजारे,पुरुष वर्ग से पंकज कुमार, तथा 40 वर्ष से अधिक में जितेंद्र कुमार साहू विजेता रहे,लंबी कूद में 18 वर्ष से कम में डुमेश्वरी ठाकुर,तथा पुरुष वर्ग से राहुल साहू,18 से 40 वर्ष के बीच में मंजू तथा पुरुष वर्ग से देवेंद्र यादव ,40 वर्ष से अधिक में राखी यादव, व पुरुष वर्ग से जितेन साहू विजेता रहे।

Chhattisgarhia olympic games उक्त जानकारी नगर निगम से छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 के नोडल अधिकारी विजय मेहरा सहायक नोडल हेमंत नेताम,नोरज देवांगन ने जानकारी देते हुए सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया।

इस अवसर उप अभियंता कामता नागेंद्र,आशीष शर्मा,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन, नमिता नागवंशी,मनीष साहू, टिकेश्वर साहू,वेद प्रकाश साहू, मंगलू निर्मलकर,रामनारायण महेश्वरी,खेल शिक्षक गण, उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU