Chhattisgarhi Olympics छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मोहन लालवानी ने किया शुभारंभ

Chhattisgarhi Olympics

Chhattisgarhi Olympics छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से पारंपरिक खेलो को पुनर्जीवित करने में रहे सफल- विजय देवांगन

Chhattisgarhi Olympics धमतरी/ सोमवार को धमतरी जिला मुख्यालय के एकलव्य खेल परिसर में नगरीय क्लस्टर स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्यअतिथि दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विजय देवांगन ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, नगर निगम सभापति अनुराग मशीह,सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड मदन मोहन खंडेलवाल, पार्षद गण उपस्थित रहे. इस प्रतियोगिता में जोन स्तर पर विजय प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

पूर्व में निगम के 40 वार्डों को 5 जोन में एवं नगर पंचायतो को दो दो जोन मि विभाजित कर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में नगर निगम के 5 जोन एवं सभी नगर पंचायतों के 1-1 टीम भाग ले रही है।


इससे पहले छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर पूजा अर्चना कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. उपस्थित अतिथियों ने गेड़ी चढ़ कर खेल प्रतिस्पर्धा की शुरुआत की उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा की भूपेश बघेल  का आभार जिन्होंने छत्तीसगढ़ को एक अलग पहचान देने की मुहिम छेड़ी आज इसी कड़ी में धमतरी जिला सहित पूरे प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है.

Chhattisgarhi Olympics हमारे मुखिया के द्वारा सरकार बनने के प्रथम दिन से ही किसानों एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है संस्कृति के क्षेत्र में तीजा पर्व का आयोजन हो या खेल क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से हमारे पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा,भंवरा जैसे विलुप्त होती खेलों को एक नया मंच प्रदान किया जाना हो.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर पर विजय देवांगन ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गांवों के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देकर हमारी सांस्कृतिक विरासत के स्वरूप प्राप्त खेलों को जीवंत बनाये रखने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन का संकल्प किया था।

जिसका परिणाम है कि राजीव मितान क्लबों का गांव-गांव शहर शहर में स्थापना कर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे गांव शहर में छुपी हमारे प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिल रहा है।

इन खेलों में युवाओं के साथ हर वर्ग को शामिल होने का अवसर मिला है जिसका परिणाम है कि आज यहां तीन पीढ़ियां कंधे से कंधा मिलाकर खेलों में भाग ले रही हैं।

जिससे सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अग्रिम बधाईयां देते हुए खिलाड़ियों का प्रोत्साहन भी किया.

Chhattisgarhi Olympics जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहां की पूरे प्रदेश स्तर पर गांव गांव गली-गली में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया जो अब यह विकासखंड स्तर पर आयोजित हो रही है.

इस प्रकार के आयोजन से गांव में एक त्यौहार का माहौल बन गया है हर वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने मैदान पर उतर पड़े हैं.

आगे कहा कि इस आयोजन से लोग अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं व छोटे बच्चों को विलुप्त होती खेलों को जानने का मौका मिल रहा है। सभापति अनुराग मसीह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए आयोजन समिति के सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Chhattisgarhi Olympics इस दौरान आयुक्त विनय कुमार पोयाम,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर,सूरज गहेरवाल,ममता शर्मा,नीलू पवार, एल्डरमेन लखन पटेल,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन,संतोषी निषाद पार्षद भखारा,मनीष साहू पार्षद कुरूद,सहित अधिकारी,कर्मचारी गण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU