(Chhattisgarhi Folk Art Manas) भर्रीटोला में छत्तीसगढ़ी लोक कला मानस एवं जस झांकी महोत्सव समापन

(Chhattisgarhi Folk Art Manas)

(Chhattisgarhi Folk Art Manas) भर्रीटोला में छत्तीसगढ़ी लोक कला मानस एवं जस झांकी महोत्सव समापन

(Chhattisgarhi Folk Art Manas) राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भर्रीटोला (सड़क चिरचारी) में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से लोक कला मानस एवं जस झांकी महोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता रेवा राम लाडेकर सरपंच, विशेष अथिति गोविंद राम चंद्रवंशी, शिव कुमार कैवर्क, दया राम चंद्रवंशी उपस्थित हुए।

(Chhattisgarhi Folk Art Manas) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि लोक कला मानस एवं जस झांकी के माध्यम से हम सभी को देवी-देवताओं की महिमा का यशगान सुनने और समझने का अवसर प्राप्त होता है।

(Chhattisgarhi Folk Art Manas) झांकी के माध्यम से ज्वलंत चित्रण किया जाता है, जिसे आप हम सभी को अपने स्मृति पटल पर बिठा के रखना चाहिए। पावन मानस मंच से होती है, मनोकामना पूर्ण इसके लिए करें, अपने जीवन में सादा जीवन-उच्च विचार, हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा की भावना को चरितार्थ करते हुए आप सभी सत्कर्म के मार्ग पर चले, यही में आह्नान करता हूं।

आप सभी ने बहुत ही अच्छा धर्म सभा का आयोजन किया, इसके लिए आप सभी ग्रामवासी आयोजन समिति आप सभी बधाई के पात्र है। आप सभी ने मुझे अपने ग्राम में मानस मंच पर स्थान दिया, उसके लिए आप सभी का कोटि-कोटि आभार।

कार्यक्रम में उपस्थित माताएं-बहने, बड़े-बुजुर्गो को मेरा प्रणाम स्नेहिल साथियों को जय श्री राम। इस देश के भविष्य विद्यार्थियों को मेरी सलाह और शुभकामना, आपका परीक्षा नजदीक है खूब मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई करें और अपने परिवार, ग्राम का नाम रोशन करें, क्योंकि विद्या कभी वर्जित नहीं जाती, इसलिए ज्ञान की प्राप्ति करें।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पितांबर पडोती, जीवन लाल, अभय तारम, दिलीप विश्वकर्मा, सालिक राम यादव, केदार यादव, जागेश्वर उईके, देवा सिंदराम, गणेश तारम, पावन यादव, हंस कंवर, शंकर निर्मलकर, काली राम, कुलेश्वर, पूनम मंडावी, जय मां गायत्री जस परिवार के सदस्य एवं भर्रीटोला (सड़क चिरचारी) के ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU