Chhattisgarh Teachers Association आत्मानंद विद्यालयों को शिक्षा विभाग के अधीन करने पर स्वागत

Chhattisgarh Teachers Association

Chhattisgarh Teachers Association आत्मानंद विद्यालयों को शिक्षा विभाग के अधीन करने पर स्वागत

 

Chhattisgarh Teachers Association भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने राज्य शासन द्वारा विधान सभा में घोषणा प्रदेश में संचालित अंग्रेजी ,हिंदी माध्यम के आत्मानंद विद्यालय को शिक्षा विभाग के अधीन लाए जाने का स्वागत किया है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष टिकेश ठाकुर ने कहा कि इन विद्यालयों में शिक्षक प्रतिनियुक्ति दंश झेल रहे थे , वेतन में विलंबता की स्थिति थी , प्रदेश के लगभग 850 आत्मानंद विद्यालयों से पद समाप्त कर प्रतिनियुक्ति या संविदा से भरे जा रहे थे !

जिससे प्राचार्य ,व्याख्याता ,प्रधान पाठक के पद समाप्त हो गए जिसके कारण पदोन्नति प्रभावित हो रही थी। अंग्रेजी माध्यम के आत्मानंद विद्यालय से आहरण ,संवितरण अधिकार समाप्त कर दिए गए थे। अच्छी योजना में विसंगतियों पर शिक्षक संघ लगातार जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर रहा था । मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री से मुलाकात में तथ्यपरक संवाद और आंकड़े सहित विसंगति दूर करने मांग पत्र सौंपा गया था !

इसे सोसायटी को अंतरित न कर नियमित शिक्षा विभाग के स्थापना में लेने का अनुरोध किया गया था। जिसे राज्य शासन ने संवीक्षा कर यथावत शिक्षा विभाग ने अधीन करने का शिक्षा और शिक्षक हितैषी निर्णय लिया। शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री को बधाई प्रेषित करते हुए आभार माना है।

Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – सियासी अनुमान या बहती हवा की पहचान 

Chhattisgarh Teachers Associationबधाई देने वालों में टिकेश ठाकुर जिलाध्यक्ष , सुरेश चंद्र श्रीवास्तव उप प्रांताध्यक्ष , प्रवीर बाला प्रांतीय कार्यकारिणी ,हरिओम अमाडिया संभागीय संगठन मंत्री , प्रवीण पाण्डेय संभागीय उपाध्यक्ष, तोशक राम नेवेंद्र संभागीय कार्यकारिणी , पेशी राम कुंजाम जिला सचिव, रामशरण जैन जिला कोषाध्यक्ष, श्रीमती दसरी जूरी, सुनीता बाल्मिकी ,ब्लाक अध्यक्ष पारस उसेंडी , श्रीमती ज्योति नेताम, जीवन नेताम,बाबुल शील, चेतन पोटाई, श्रीमती जेठी भगत ,जौहर ठाकुर,तहसील अध्यक्ष श्रीमती कंटेश्वरी तेता, देवकरण भास्कर, खुशाल गजभिए ,ब्रह्मानंद गजभिए आदि शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU