Chhattisgarh State Youth Commission : डॉ. रमन सिंह की बेबुनियाद दावों से नहीं जाएंगे आस्तीन में लगे घोटालों के दाग : जितेन्द्र मुदलियार

Chhattisgarh State Youth Commission :

Chhattisgarh State Youth Commission भाजपा की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह

 

Chhattisgarh State Youth Commission राजनांदगांव। जिला मुख्यालय में भाजपा के प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने महज दिखावा करार दिया है। उन्होंने कहा कि-पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की आस्तीन घोटालों के दागों से अटी पड़ी है। 36 हजार करोड़ का नान घोटाला, पनामा पेपर्स लीक, इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला जैसे कई मामले हैं जिनके दाग ऐसे नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार में 36 हजार करोड़ रुपए का नान घोटाला हुआ। इन मामलों में डॉ. रमन सिंह की संलिप्तता के आरोप हैं। इससे बड़ा पीडीएस घोटाला तो आज तक नहीं हुआ। ये वहीं हैं जो अपनी ही सरकार में उपचुनाव हार जाने के डर से जीत के लिए कांग्रेस विधायक प्रत्याशी की खरीद कर रहे थे।

भाजपा सरकार के घोटालों पर मुदलियार ने कहा कि पनामा पेपर्स लीक में डॉ. रमन सिंह के पुत्र पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का नाम आना…नान घोटाले में सीएम मैडम को करोड़ों की रकम पहुंचाने की डिटेल डायरी में मिलना, ये साबित करने के लिए काफी है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश का कितना शोषण किया है। इंदिरा प्रियदर्शनीय बैंक घोटाले के आरोपी का नार्को का बयान तो सभी ने देखा और सुना है जिसमें वह डॉ. रमन सिंह तक करोड़ों रुपए पहुंचाने की बात स्वीकार रहा है।

मुदलियार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा का छत्तीसगढ़ में सुपड़ा साफ हो गया। वह एक भी उपचुनाव भी नहीं जीत सकी। उम्मीद थी कि वे अपनी हार के बाद अपनी नाकामियों का विश्लेषण करेंगे और अपने गलतियों को स्वीकार करेंगे, लेकिन वे ऐसा न कर साढ़े चार साल बाद भी महज फर्जी दावे ही कर रहे हैं।

 

स्थानीय विधायक होने के नाते तो वे अपने कर्तव्यों को ठीक तरह से निभा नहीं पा रहे हैं, उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता उन्हें ढूंढ रही है। इस बीच वे गाहे-बेगाहे मंच पर भाषण देने राजनांदगांव आते हैं और औपचारिकता निभाकर लौट जाते हैं। जाहिर तौर पर वे जन आक्रोश रैली का दिखावा कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Sakthi latest news : भक्तों के सिर चढ़ कर बोल रहा सावन महीने का सुरूर, राजा धर्मेंद्र सिंह ने रवाना किया बाबा धाम के लिए 45 कावरियों का एक जत्था

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कामकाज और उसकी योजनाओं पर बोलते हुए मुदलियार ने कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाएं देश में एक मॉडल बनकर उभरी है। किसान, महिला, युवा की उन्नति की बुनियाद मजबूत हुई है।

शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर बड़े फैसले और बड़ी योजनाएं लागू हुई हैं जिनके क्रियान्वयन ने इन सेक्टर्स का चेहरा ही बदल दिया है। प्रदेश के सांस्कृति और खेल विकास के लिए भी शानदार प्रयास किए गए हैं। प्रदेश की उत्कृष्टता के लिए हर जरुरी निर्णय लिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU