Chhattisgarh State Election Commission : हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट कसडोल में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अभी तक नहीं

Chhattisgarh State Election Commission :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

कसडोल विधानसभा से  श्यामबाई साहू या लक्ष्मी साहू को टिकट देने पर भाजपा की जीत तय

 

Chhattisgarh State Election Commission : कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक घोषित नहीं किया अपने अधिकृत प्रत्याशी के नाम

 

कसडोल विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता पिछड़ा वर्ग से ,
इसलिए विधानसभा की टिकट भी पिछड़ा वर्ग को देने की मांग

 

Chhattisgarh State Election Commission : कसडोल  !  छत्तीसगढ़ राज्य में चुनाव आयोग ने मतदान करने की तिथि घोषित कर दी है ! छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने वाला है ! पहला मतदान 7 नवम्बर को होगा तो वहीं दूसरा 17 नवम्बर को होगा।

कसडोल विधानसभा में प्रत्याशी के नाम कांग्रेस और भाजपा पार्टी ने अभी तक घोषित नहीं किया है जिसके कारण क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म है ! वहीं मतदाताओं में प्रत्याशी के टिकट को लेकर निगाहें जमी हुई है ! भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी कर दी थी ! पहली सूची में भाजपा के 21 और दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुका है मगर अभी भी 5 सीटों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना बाकी है जिसमें कसडोल विधानसभा भी शामिल है ! कांग्रेस पार्टी ने कल शुभ मुहूर्त में 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।

Chhattisgarh State Election Commission : कसडोल विधानसभा , छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। कसडोल विधानसभा सीट के जातिगत समीकरणों की बात करें तो यहां साहू , कुर्मी और सतनामी जाति की बहुलता है। कसडोल विधानसभा में सबसे ज्यादा अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं ! कसडोल विधानसभा में लगभग 45 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग , 30 प्रतिशत अनुसूचित जाति , 15 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति और 10 प्रतिशत अन्य जाति के मतदाता हैं !

 

Chhattisgarh State Election Commission : कसडोल विधानसभा में मतदाताओं की संख्या

 

छत्तीसगढ़ राज्य के 90 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक मतदाता कसडोल विधानसभा में है ! यहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 61 हजार 208 है ! कसडोल विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या , पुरुष मतदाताओं से अधिक है ! पिछले विधानसभा चुनाव में 2 लाख 22 हज़ार 327 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था ! सन् 2018 में कसडोल विधानसभा सीट का मतदान प्रतिशत 75.31 रहा !

 

Chhattisgarh State Election Commission : सन 2018 विधानसभा चुनाव में कसडोल की स्थिति

 

सन 2018 में कसडोल विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार सुश्री शकुंतला साहू जीत दर्ज कर पहली बार विधायक बनी ! कांग्रेस को इस सीट से 1, 21, 422 वोट मिले ! वहीं भाजपा के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल को 73004 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहना पड़ा ! कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री शकुंतला साहू ने गौरीशंकर अग्रवाल को 48,418 वोटों से हराया था !

 

पब्लिक डिमांड

 

कसडोल विधानसभा के मतदाताओं के बीच एक सर्वे कराने पर यह ज्ञात हुआ है कि यहां के मतदाता पिछड़ा वर्ग के किसी प्रत्याशी को कांग्रेस और भाजपा पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं ! अगर शीर्ष नेतृत्व अपनी पसंद के किसी भी प्रत्याशी को कसडोल विधानसभा में उतारता है तो निश्चय ही उसे जमीनी कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ेगी और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को पराजय का सामना करना पड़ेगा !

कसडोल विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की सूची में सुश्री शकुंतला साहू , संदीप साहू , रोहित साहू गोपी साहू , विमल साहू , गोरेलाल साहू सहित अन्य लोग भी टिकट की मांग कर रहे हैं ! वहीं भारतीय जनता पार्टी से  श्यामबाई साहू , लक्ष्मी साहू , पुष्पेंद्र साहू ( स्वर्गीय राजकुमार साहू बलौदाबाजार जिला महामंत्री का पुत्र ) राजकुमार जायसवाल , सरिता जायसवाल का नाम लिया जा रहा है !

 

Durg Crime Latest News : यौन उत्पीड़न की नीयत से छेड़छाड़, व्याख्याता पर शिक्षिका ने लगाया बैड टच का गंभीर आरोप

आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है क्योंकि जनमानस ने वर्तमान कांग्रेस की सरकार को बदलने की ठान रखी है और भारतीय जनता पार्टी के नारा बदलबो.. बदलबो को सार्थक करने की ठान रखी है ! अगर प्रत्याशी के चयन में जरा भी लापरवाही बरती गई तो मुश्किल हो सकती है। क्योंकि सुनने में आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी से कुछ दिनों पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी में आए हुए लोगों को , पार्टी टिकट देकर उन्हें उपकृत किया जा रहा है। जो कि भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आ रहा है तो स्वाभाविक है कि वह नोटा का बटन दबाएंगे ! इससे कांग्रेस प्रत्याशी को फायदा मिलेगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU