Chhattisgarh State Congress President भाजपा किसान विरोधी : कांग्रेस बनायेगी खेती को फायदे का काम – दीपक बैज

Chhattisgarh State Congress President

Chhattisgarh State Congress President भाजपा किसान विरोधी : कांग्रेस बनायेगी खेती को फायदे का काम – दीपक बैज

 

Chhattisgarh State Congress President रायपुर !   छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को उनकी उपज की पूरी कीमत मिलने का पूरा इंतजाम करेगी।


बैज ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि देश की खुशहाली और समृद्धि का मार्ग खेतों से शुरू होता है। देश का अन्नदाता खुशहाल होगा तथा उसकी उपज की उसे पूरी कीमत मिलेगी तो देश के उद्योग व्यापार सभी में तरक्की होगी इसीलिये कांग्रेस पार्टी ने किसानों के लिये किसान न्याय योजना की घोषणा किया है।


Chhattisgarh State Congress President उन्होने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान कर्ज एवं जीएसटी से मुक्त होगा। एमएसपी को कानूनी दर्जा मिलेगा। किसान आर्थिक रूप से सक्षम होगा, खुशहाल होगा। बीते 10 वर्ष में मोदी सरकार ने किसानो की आमदनी दोगुनी करने उपज का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने जैसे वादों को पूरा नहीं किया है बल्कि किसानों को कमजोर करने एवं पूंजीपतियों का गुलाम बनाने के लिए तीन काला कृषि कानून लाया जिसका कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया था। भाजपा की नीति में किसान की समृद्धि खुशहाली नहीं है।

 

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai लोकसभा चुनाव के बाद मोदी की गारंटी के शेष वादे होंगे पूरे: साय


बैज ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर किसानों को जीएसटी मुक्त करने का गारंटी दिया है। जीएसटी मुक्त होने से ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, एग्रो फर्टिलाइजर के दामों में भारी कमी आएगी। मोदी सरकार के पहले कांग्रेस की सरकार ने इन सब को टैक्स मुक्त रखा था। किसान जीएसटी मुक्त होगा तो उनको लागत मूल्य में भी राहत मिलेगी जिससे किसानों की आर्थिक बचत होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU