Chhattisgarh School Leadership Academy छ ग विद्यालयों में गुणात्मक बदलाव एवं प्रभावी नेतृत्व प्रबंधन के लिए सौंपा गया माड्यूल निर्माण का दायित्व

Chhattisgarh School Leadership Academy

Chhattisgarh School Leadership Academy छ ग विद्यालयों में गुणात्मक बदलाव एवं प्रभावी नेतृत्व प्रबंधन के लिए सौंपा गया माड्यूल निर्माण का दायित्व

 

Chhattisgarh School Leadership Academy नई दिल्ली !  नई दिल्ली के निर्देशानुसार छ ग स्कूल लीडरशीप अकादमी (CGSLA)/SIEMAT/ राज्य के विद्यालयों में गुणात्मक बदलाव एवं प्रभावी नेतृत्व प्रबंधन के लिए अन्य संस्थानों के साथ मिलकर संयुक्त तत्वावधान में कार्य करती है।

इसी अनुक्रम में SCERT रायपुर छ ग के संचालक राजेंद्र कुमार कटारा एवं एस.एल.ए. के नोडल अधिकारी डी. दर्शन के निर्देशन में जिला स्कूल लीडर शीप सेल डाइट अम्बिकापुर को विद्यालय प्रमुखों के स्व अध्ययन के लिए माड्यूल निर्माण का दायित्व CGSLA रायपुर द्वारा सौंपा गया है, जिसके परिपालन में 3 दिवसीय आवसीय कार्यशाला दिनांक 4 से 6 मार्च, 2024 तक DIET अम्बिकापुर में आयोजित किया जा रहा है,

Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – पेटीएम और महादेव एप बनाम मनी लॉन्ड्रिंग

Chhattisgarh School Leadership Academy  इस कार्यक्रम में मुंगेली जिले के विकासखण्ड पथरिया संकुल सकेत के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया के प्रभारी प्रधान पाठक श्री मोहिन्दर सिंह वर्मा “विद्यालय प्रमुख की भूमिका” विषय पर मॉड्यूल लेखन तैयार करेंगे एस एल ए की नोडल अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया है कि इस कार्यशाला में राज्य भर के 25-30 विद्यालय प्रमुख, अध्यापक, विभागीय अधिकारी राज्य कोर ग्रुप के सदस्य एवं अन्य सहभागी होंगें इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन में संभावित मुद्दे एवं चुनौती का समाधान पर आधारित अध्ययन सामग्री का निर्माण करना है ,जिसमे सरगुजा कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों की सहभागिता एवं मार्गदर्शन संभावित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU