(Chhattisgarh Sahu Sangh) नए साल में छत्तीसगढ साहू संघ ने दंतेवाड़ा जिले को दिया दोहरा प्रतिनिधित्व

(Chhattisgarh Sahu Sangh)

(Chhattisgarh Sahu Sangh) नए साल में छत्तीसगढ साहू संघ ने दंतेवाड़ा जिले को दिया दोहरा प्रतिनिधित्व

(Chhattisgarh Sahu Sangh) दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं राज्यमंत्री तेलघानी बोर्ड संदीप साहू की अनुसंसा पर प्रदेश संयोजक आई टी प्रकोष्ठ द्वारिका साहू द्वारा प्रदेश साहू संघ आई टी प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए अपनी नई कार्यकारणी गठन किया।

(Chhattisgarh Sahu Sangh) प्रदेश साहू संघ आई टी प्रकोष्ठ मे दंतेवाड़ा के मनीष कुमार साहू एवं गीदम के नारायण साहू को प्रदेश संगठन सचिव का दायित्व सौंपा गया है साथ ही प्रदेश साहू संघ ने छत्तीसगढ प्रदेश साहू संघ अधिकारी/कर्मचारी प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए बस्तर संभाग की संभागीय कार्यकारिणी का विस्तार किया, संभागीय कार्यकारणी में संयोजक का दायित्व बचेली के कमलेश साहू दिया है !

(Chhattisgarh Sahu Sangh) सह संयोजक का दायित्व दंतेवाड़ा के मनीष कुमार साहू एवं संभागीय महामंत्री का दायित्व गीदम के नारायण साहू को दिया है। कमलेश साहू वर्तमान में तहसील साहू संघ बचेली के अध्यक्ष है, मनीष साहू तहसील साहू संघ दंतेवाड़ा में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष है वही नारायण साहू जिला साहू संघ दंतेवाड़ा के युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे है।

प्रदेश साहू संघ में दंतेवाड़ा जिले को प्रतिनिधत्व दिए जाने पर जिला साहू संघ दंतेवाड़ा के अध्यक्ष भूपेंद्र साहू ने प्रदेश संगठन का आभार माना एवं कहा की जिन्हें दायित्व दिया गया है वें हमारे सर्वश्रेष्ठ सदस्य है, हमे पूरा विश्वास है की प्रदेश संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रदेश संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

प्रदेश संगठन में दंतेवाड़ा से प्रतिनिधत्व मिलने पर प्रदेश कार्यकारी संयोजक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक नारायण साहू ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाये प्रेषित की है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा दिए गए दायित्व उपरांत नवनियुक्त संभागीय संयोजक कमलेश साहू, प्रदेश संगठन सचिव मनीष कुमार साहू एवं प्रदेश संगठन सचिव नारायण साहू को जिला साहू संघ एवं तहसील साहू संघ के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU