Chhattisgarh Olympics : भिलाई-3 में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का निगम स्तरीय आयोजन , विद्युत मंडल खेल मैदान में पारंपरिक खेलो का सफल आयोजन सम्पन्न

Chhattisgarh Olympics :

रमेश गुप्ता

 

Chhattisgarh Olympics :  भिलाई-3 में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का निगम स्तरीय आयोजन , विद्युत मंडल खेल मैदान में पारंपरिक खेलो का सफल आयोजन सम्पन्न

Chhattisgarh Olympics :  भिलाई-चरौदा...नगर निगम भिलाई-चरौदा में शुक्रवार को छत्तीसगढिया ओलंपिक खेलो का निगम स्तरीय आयेजन किया गया।

इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के नागरिक खेल मैदान में दर्शक बनकर मौजूद रहे। महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में प्रारंभ हुए निगम स्तरीय ओलंपिक खेलो का आगाज छत्तीसगढ़ महतारी के जय घोष के साथ किया गया।

विकस खंड शिक्षा अधिकारी एवं महापौर परिषद के सभी सदस्यों ने विसिल बजाकर तेज दौड, कबडडी,गेडी, रस्सी खीच खेलो को आंरभ कराया।

Chhattisgarh Olympics : उपस्थित खिलाडियों का जोश तब और भी बढ गया जब अपने बीच नगर के प्रथम नागरिक महापौर निर्मल कोसरे को रेफरी की भूमिका में खेल मैदान के बीच देखा।

निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देश पर विगत दो दिवस पूर्व से ही छत्तीसगढ़या ओलंपिक खेलो के आयोजन के लिए सारी तैयारिया शुरू दी गयी थी।

आज के ओलंपिक खेल के दौरान जहां सभी वार्डो से आये प्रतिभागी ने अपने खेलो का प्रदर्शन किया वही राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, वार्ड पार्षद तथा निगम के अधिकारी, कर्मचारी, एम.एम.यू यूनिट के साथ मौजूद रहे।

 

Buy paddy : धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार देती है 80 फीसदी राशि : भाजपा

जिससे खेलो के दौरान यदि किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति का निर्माण होने पर उन्हे त्वरित चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU