Chhattisgarh news : संभागीय आयुक्त कावरे ने कलेक्टर कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों का किया निरीक्षण

Chhattisgarh news :

Chhattisgarh news  आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण करने के दिए निर्देश

Chhattisgarh news  बेमेतरा !  संभागायुक्त  महादेव कावरे ने आज कार्यालय कलेक्टर पहुँचे। उन्होंने खनिज विभाग, आबकारी,तहसील कार्यालय और ज़िला पंचायत सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया, कर्मचारियों से भी बातचीत की।

उन्होंने आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण सुनिश्चित करने तथा कार्यालय में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने आवेदनों के निराकरण की स्थिति, कार्यालय प्रबंधन, साफ-सफाई का भी जायजा लिया। अपूर्ण अभिलेखों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने खनिज की लम्बी अवधि से कैश बुक का संधारण नहीं होने पर नाराज़गी जतायी । ठीक करने निर्देश दिए। लापरवाह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा। समय पर सभी कर्मचारियों को कार्यालय आने के निर्देश दिए। ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले और उन्हें भटकना न पड़े।

कमिश्नर ने तहसील कार्यालय के समस्त रिकार्ड रूम का मूल्यांकन करने तथा राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि को तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस मौकें पर कलेक्टर पी.एस. एल्मा ज़िला अपर कलेक्टर डॉ.अनिल वाजपेयी उनके साथ थे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह लम्बित प्रकरणों का निराकरण के साथ ही सीमांकन, भू-आबंटन, भू-अर्जन आदि के संबंध में संभागायुक्त को अवगत कराया।

संभागायुक्त  कावरे ने न्यायालयीन कार्यों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने को कहा। उन्होंने जिला पंचायत में विभिन्न योजना के अलग-अलग बैंकों में खाता होने के संबंध मैं वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रिकाॅर्ड रूम देखा और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर को हरा-भरा करने, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून भू-शाखा, वीसी कक्ष सहित अन्य शाखाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने कोटवारों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने को भी कहा।

Fraud of crores in rice purchase : चावल खरीदी में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, दो आरोपी गए जेल, एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

इसके साथ तहसील में बिना ड्रेसकोट के भृत्य दिखाई देने पर अधिकारियों को ड्रेसकोट का पालन कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्टाॅफ संबंधी जानकारी ली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU