Chhattisgarh News : प्रशासनिक टीम द्वारा जप्त किए 2284 सरकारी बारदाने में से 2000 बारदाने गायब विभागीय अधिकारी बेखबर

Chhattisgarh News : प्रशासनिक टीम द्वारा जप्त किए 2284 सरकारी बारदाने में से 2000 बारदाने गायब विभागीय अधिकारी बेखबर

 

सरकार को प्रतिवर्ष पहुंचाया जा रहा लाखों रुपए की क्षती
आखिर इस बड़े खेल के पीछे कौन

23 दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों पर नहीं हो सकी कार्यवाही

 

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के आने के बाद किसानों के शहुलियत के लिए नए धान उपार्जन केंद्र खोलकर धान खरीदी किया जा रहा है। वही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में बिचौलियों से सांठगांठ कर समिति प्रभारियो द्वारा बड़े पैमाने पर धान खरीदी में गड़बड़ी की जा रही है। कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर विकासखंड के नीम्हा धान

https://jandhara24.com/news/143435/pathan-at-the-box-office/

Chhattisgarh News : खरीदी केंद्र में देखने को मिला जहां बड़े पैमाने पर पिछले दिनों में बारदाना प्रशासनिक टीम के द्वारा जप्त किया गया था। तथा बारदाना गायब भी कर दिया गया। परंतु दोषियों पर अब तक कार्यवाही नहीं हो सकी। कार्यवाही नही होने से इनके हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं। जब्त हुए 2284 बारदाने में से दो हजार सरकारी बारदाने गायब कर दिया गया।

ग्रामीण बनाफर यादव की धर्मपत्नी का आरोप है कि समिति के कर्मचारियों के द्वारा घर से जबरन जप्त किए गए सरकारी बारदाने को ले जाया गया है। वहीं विभागीय अधिकारी इससे बेखबर है। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम नीमहा में जनप्रतिनिधियों के मांग पर सरकार के द्वारा 2020 में नए धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ कर क्षेत्र के

किसानों से धान खरीदी सुरु किया गया । प्रारंभ से ही नीम्हा धान उपार्जन केंद्र विवादित रहा है। कभी बिचौलियों के द्वारा केन्द्र में धान खापाए जाने, बड़ी मात्रा में मार्पेड के बारदाना जप्त होना, केंद्र प्रभारी व कर्मचारियों की अधिकारियों से शिकायत मजदूरी भुगतान की शिकायत होना किसी ना किसी बात को लेकर यह उपार्जन केन्द्र के विवादित

Artificial Intelligence Training : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए जल्द शुरू होगा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का प्रशिक्षण

रहा है। धान खरीदी के समाप्ति के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धान उपार्जन केंद्र प्रभारी के द्वारा बड़ी मात्रा में ग्रामीण बनाफर यादव के यहां शासकीय मार्कफेड बारदाना रखा गया है। सूचना उपरांत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नायब तहसीलदार आईसी यादव दल बल के साथ 27जनवरी को धान खरीदी केंद्र से महज 100 मीटर दूर नीम्हा

निवासी ग्रामीण बनाफर यादव के घर से मार्कपेड के 2284 बारदाने जप्त किया गया। बारदाना के संबंध में ग्रामीण बनाफर यादव से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि समिति के फड़ प्रभारी श्याम कुमार व अन्य कर्मचारियों के द्वारा पिकप वाहन से लाकर बारदाना उनके घर रखवाया गया है। नायब तहसीलदार आईसी यादव के द्वारा उक्त

बारदाने को जप्त कर ग्रामीण को सुपुर्द किया गया। तथा पंचनामा कार्रवाई कर प्रतिवेदन लखनपुर तहसीलदार गरिमा ठाकुर के पास पेश किया जिसके उपरांत अग्रिम कार्रवाई हेतु पंचनामा हुआ जांच प्रतिवेदन जिला खाद्य अधिकारी को भेजा गया। जैसे ही उपार्जन केंद्र से धान उठाव होते ही प्रशासनिक टीम द्वारा जप्त कर सुपुर्द किए गए 2284 बारदाने

में से लगभग 2000 बारदाने नीम्हा धान उपार्जन केंद्र कर्मचारियों द्वारा गायब कर दिया मौके पर लगभग 250 से 300 बारदाने ही मौजूद है। खरीदी केंद्र से धान के उठाओ हो जाने तथा कार्यवाही के 23 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई है। अगर इस मामले में सूक्ष्म जांच की जाए तो बड़े पैमाने पर

धान खरीदी में गड़बड़ी सामने आ सकती है। इतने बड़े पैमाने में बरदाना का जप्त होना और बारदाने का गायब हो जाना तथा दोषियों पर कार्यवाही नहीं होना। कही न कही विभागीय अधिकारियों के द्वारा मामले में लीपापोती की जा रही है। जो आज आम जनता के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। बारदाने के गायब होने तथा दोषियों पर

कार्यवाही नहीं होने पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। बड़ी मात्रा में सरकारी बारदाना मिलने तथा गायब भी हो जाने ऐसा प्रतीत होता है की कहीं ना कहीं निमहा धान उपार्जन केंद्र में अवैध धान खपाकर सरकार को लाखों रुपए चुना लगाया जा रहा है । इस तरीके के कृत से ऐसा लगता है कि अधिकारियों के संरक्षण से ही यह पूरा खेल हुआ है।

विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि मामले की सूक्ष्म जांच करते हुए धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी को लेकर हुए गड़बड़ी को सामने लाकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। परंतु अब तक ऐसा नहीं हो सका है।अब देखना होगा कि जांच के नाम पर अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति कर दी जाती है या दोषियों पर कार्यवाही भी होता है।

सूत्रों की माने तो सरगुजा व सूरजपुर जिला के बॉर्डर में स्थित होने से नीमहा धान खरीदी केंद्र में बिचौलियों के द्वारा बड़ी मात्रा में धान खापाया जाता है।

इस संबंध में ग्रामीण बनाफर यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु अन्यत्र गांव चले जाने से उनसे संपर्क नहीं हो सका तो वहीं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा बताया गया कि जप्त किए गए बारदाना को जबरन समिति के कर्मचारियों द्वारा ले जाया गया है।

,,,,,,एसडीएम श्रीमती शिवानी जयसवाल,,,,
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी जयसवाल से इस संबंध में उसने पूछने पर उनके द्वारा कहा गया कि मार्कफेड बारदाना जप्त कर ग्रामीण को सुपुर्द करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला खाद्य अधिकारी को पंचनामा प्रतिवेदन भेजा दीया गया है।

 

,,,,,,,जिला खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी,,,,,

जिला खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी से फोन पर इस संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि बरदाना गायब हुआ इस संबंध में मुझे आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है जांच कर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।

,,,,,तहसीलदार गरिमा ठाकुर,,,,

लखनपुर तहसीलदार श्रीमती गरमा ठाकुर से इस संबंध में पूछने पर उनके द्वारा कहा गया। 2284 बारदाना जप्त कर ग्रामीणों को सुपुर्द किया गया था साथ ही पंचनामा व प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला खाद्य अधिकारी को भेजा था। आगे की कार्रवाई खाद्य विभाग से ही होना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU