Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पहली बार राम दरबार, दर्शकों को दिखेगी राम झांकी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पहली बार राम मंदिर के तर्ज पर बना मेले का गेट

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पहली बार राम मंदिर के तर्ज पर बना मेले का गेट

 

Chhattisgarh News :बीटीआई ग्राउंड में गोंडवाना महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर ने किया मेले का शुभारंभ

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पहली बार राम मंदिर के तर्ज पर बना मेले का गेट
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पहली बार राम मंदिर के तर्ज पर बना मेले का गेट

Dantewada Latest News : मुस्लिम समाज के लोगो ने विधायक चैतराम अटामी से मुलाकात कर जीत की बधाई दी

Chhattisgarh News :रायपुर। वर्तमान में पूरा देश राम भक्ति में लीन है।  22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में भगवान रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह है। इसका राजधानी रायपुर में भी उल्लास छाया हुआ है। इस बार रायपुर के बीटीआइ ग्राउंड राममय हो गया है

दरअसल शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 18 दिवसीय गोंडवाना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका भव्य शुभारंभ 5 जनवरी दिन शुक्रवार से हुआ.. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया ।

मेले में देश-प्रदेश के विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों के साथ इस बार मुख्य आकर्षण अयोध्या के राम मंदिर थीम पर मेले की सजावट की गई है। राम मंदिर की तर्ज पर गेट – और स्टेज तैयार किया जा रहा है। साथ ही मुख्य द्वार के सामने लोगों को राम दरबार की झांकी भी नजर आएगी…

बता दें की इसके लिए खास तौर से कोलकाता से 40 कारीगर मंगवाए गए हैं जो राम मंदिर को बनाए हैं आयोजकों में वैभव सिंह सिसोदिया ने बताया कि मंदिर के प्रतिरूप की ऊंचाई 38 फीट है। मेले में व्यंजन, गायन, मेहंदी, शिशु वेशभूषा, चित्रकला, रंगोली, एकल और समूह नृत्य, किड्स फैशन शो सहित विभिन्न आयोजन किए गए हैं।

https://jandharaasian.com/korba-news-4/

इस महोत्सव में लोगों की एंट्री पूरी तरह से फ्री रहेगी. महोत्सव में बच्चों के साथ ही महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।
राम मंदिर की तर्ज पर की गई है सजावट
मेले के आयोजक भोपाल के मां पीतांबरा जन सेवा समिति के सचिव गौरव सिंह सिसोदिया ने बताया कि “राम मंदिर की तर्ज पर में गेट और स्टेज को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होना है. उसी को ध्यान में रखकर राम मंदिर की थीम पर मेनगेट और स्टेज को तैयार

किया जा रहा है. पिछले 5 सालों से महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें अलग-अलग थीम पर गेट और स्टेज का निर्माण किया जा रहा था. लेकिन इस बार राम मंदिर की थीम पर में गेट और स्टेज का निर्माण किया जा रहा है।  मेनगेट और स्टेज को बनाने में लगभग 10 लाख रुपए का लागत आया है.”

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पहली बार राम मंदिर के तर्ज पर बना मेले का गेट
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पहली बार राम मंदिर के तर्ज पर बना मेले का गेट

 असम के बांस से तैयार किए राम मंदिर
गोंडवाना महोत्सव में स्टेज और राम मंदिर गेट में असम के बांस से तैयार किया गया इसमें 5 हजार से अधिक बांस लगे हैं यह मंदिर  बांस, भगवा कपड़ा, लकड़ी और थर्माकोल पर विशेष नक्काशी कर तैयार किया गया। जिसे  40 कलाकारों ने 8 दिन में तैयार किया है।

स्टेज पर दिखेगी राम झांकी
गोंडवाना महोत्सव में आकर्षण का केंद्र स्टेज है जहां राम झांकी को दर्शाया गया है… 60 बाई 40 का यह स्टेज कलाकारों के लिए तैयार किया गया है जहां देश प्रदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे…इस स्टेज पर 18 दिनों तक अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे….

महोत्सव में होंगे 350 स्टॉल: बता दें कि रायपुर में आयोजित इस 18 दिवसीय महोत्सव में लगभग 350 स्टॉल होंगे. स्थानीय स्टॉल के साथ ही अलग-अलग राज्य के व्यापारी भी अपनी स्टॉल सजाएंगे. रायपुर में पहली बार 28 सीटर जॉइंट व्हील झूला भी आकर्षण का केंद्र होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU