Chhattisgarh Legislative Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, बेरोजगारी के आंकड़े को लेकर असंतुष्ट विपक्ष का बहिर्गमन

Chhattisgarh Legislative Assembly :

Chhattisgarh Legislative Assembly बेरोजगारी के आंकड़े में जमकर घिरे मंत्री

Chhattisgarh Legislative Assembly रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बेरोजगारी भत्ता का मामला जोर शोर से उठा। विपक्ष ने इस मामले में सदन में गलत जवाब देने का आरोप सरकार पर लगाया। भाजपा विधायकों ने विभागीय मंत्री उमेश पटेल को अपने सवालों से जमकर घेरा, जिसका मंत्री संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इससे असंतुष्ट होकर भाजपा विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए बेरोजगारी भत्ते के गलत आंकड़े पेश करने का आरोप सरकार पर लगाया। विपक्ष ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों के जो सर्वे आंकड़े पेश किए हैं, उसे सरकारी मान्यता प्राप्त नहीं है।

फिर उसे सदन में कैसे रखा जा सकता है। वर्ष 2022-23 में जो आंकड़े सरकार ने पेश किए हैं, उसमें काफी विरोधाभास है। उसे कैसे स्वीकार किया जा सकता है।

chief Secretary : मुख्य सचिव ने 20 को बुलाई फर्जी जाति के मामले में समीक्षा बैठक 

इसी तरह भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा और सौरभ सिंह ने कहा कि 22154 पदों के लिए निकाले गए विज्ञापन में 33348 लोगों को कैसे नियुक्ति दे दी गई। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने का प्रयास किया परंतु विपक्ष के सदस्य इसे गलत बयानी कहते हुए सदन में हंगामा करने लगे।

 

इसके बाद भी विभागीय मंत्री लगातार जवाब देने का प्रयास करते रहे। परंतु भाजपा सदस्य खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से बहिर्गमन कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU