Chhattisgarh Inflation : राशन के बढ़ते भाव से रसोई में लगी आग….रोजमर्रा की चीजों की कीमतें आसमान पर…गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार हलाकान

Chhattisgarh Inflation

Chhattisgarh Inflation : राशन के बढ़ते भाव से रसोई में लगी आग….रोजमर्रा की चीजों की कीमतें आसमान पर…गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार हलाकान

 

Chhattisgarh Inflation : रायपुर।  महंगाई की मार में रसोई में आग लग रही है । राशन के बढ़ते भाव ने घरों का बजट बिगाड़ दिया है। डीजल- पेट्रोल के साथ रोजमर्रा की चीजों की कीमतें भी आसमान पर है
Chhattisgarh Inflation
Chhattisgarh Inflation
Chhattisgarh Inflation : पिछले 3 महीने की हम बात करें तो रसोई गैस से लेकर घी, सरसो तेल, आटा, चावल, दूध, मैदा, सूजी, दाल, काबुली चना, मटर, सोयाबीन, मूंग, चायपत्ती समेत अन्य खाद्य पदार्थों के दाम में बड़ा उछाल आया है।

Chhattisgarh Inflation : इसका सबसे बुरा असर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार पर पड़ा है। जून से लेकर सितंबर के बीच आटा, दाल, चावल, मैदा, सूजी आदि की कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सितंबर 2022 के मुकाबले सामान्य चावल के दाम में 5 रुपए किलो की दर से वृद्धि हुई है।

Chhattisgarh Inflation
Chhattisgarh Inflation

https://jandhara247.com/sexual-relation/

जबकि, ब्रांडेड चावल का रेट 10 से 15 रुपए किलो तक बढ़ा है। आटे के दाम में पांच से 6 रुपए, मैदा में 5 रुपए और सूजी के रेट में 4 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। बीते 3 महीनों की बात करें तो अरहर की दाल का रेट सबसे ज्यादा 30 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया है।

लगातार बढ़ती महंगाई से आज ये आलम है कि जिन घरों में पहले 3-4 हजार में राशन भर जाता था, आज उन्हें 5 से 6 हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

एक ओर जहां खाद्य तेलों के दाम में कमी आ रही है, तो वहीं दूध की बढ़ती कीमतों ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है। तेजी से बढ़ते दूध के दाम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस वजह से चाय की दुकानों पर भी महंगाई का असर साफ नजर आने लगा है। तेल की बात करें तो जुलाई में तेल प्रति टिन 1650 रुपए में बिक रहा था, लेकिन अब इसकी कीमतों में 150 रुपए की गिरावट आई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU