Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया गया सत्र न्यायालय का औचक निरीक्षण

Chhattisgarh High Court :

Chhattisgarh High Court छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया गया सत्र न्यायालय का औचक निरीक्षण

Chhattisgarh High Court सक्ती ! छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा ने नवीन जिला सक्ती के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का किया औचक निरीक्षण।

दिनांक 22 अगस्त 2023 को शक्ति के न्यायालय परिसर में बिना किसी सूचना दिए न्यायालय के कार्यकाल में उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के हमारे मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा जी का आगमन हुआ !

इस दौरान सक्ती के न्यायालय परिसर को देखकर अत्यंत नाखुश हुए, अधिवक्ता संघ सक्ती के नेतृत्व करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप बनाकर द्वारा सक्ती के न्यायालय परिसर में उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश को परिसर में अधिवक्ता संघ को हो रही समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मुख्य बिंदु पर चर्चा करते हुए न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी से प्रकरण में लंबित अवस्था बढ़ती जा रही है।

Tulsidas Jayanti : शा उ मा वि डमरू में बड़े धूमधाम से मनाया गया तुलसीदास जयंती

बनाफर ने अतिरिक्त न्यायाधीशों की मांग के साथ-साथ न्यायाधीशों के लिए अतिरिक्त न्यायालय कक्ष खोलने का निवेदन किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर के अधिवक्ताओं के बैठने के लिए उचित बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था ,उचित टॉयलेट की व्यवस्था, अधिवक्ताओं को साफ नेक पीने का पानी की व्यवस्था एवं जिन अधिवक्ताओं के न्यायालय परिसर के बैठक कक्ष क्षतिग्रस्त हो चुके हैं उसे दुरुस्त किए जाने का निवेदन मुख्य न्यायाधीश से किया इसके अलावा न्यायालय के प्रक्रिया के दौरान बिजली की व्यवस्था को लेकर न्यायाधीश को अवगत कराया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU