Chhattisgarh Government विष्णु देव सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां कांग्रेस के पांच साल से ज्यादा : दयालदास

Chhattisgarh Government

Chhattisgarh Government विष्णु देव सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां कांग्रेस के पांच साल से ज्यादा : दयालदास

 

Chhattisgarh Government बेमेतरा _छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय  के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 100 दिनों में ही सफलता और विश्वास के इतने कीर्तिमान रचे हैं जितना पूरे 5 वर्ष में भी कांग्रेस की सरकार ने नहीं कर पाया। शायद सरकार के 100 दिन विश्वास की पुनर्बहाली , सुशासन के पुनरोदय के रहे हैं उक्त बातें आज प्रेस वार्ता में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा उन्होंने आगे कहा देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने जो गारंटियां दी थी मात्र 12 हफ्ते में ही रिकार्ड समय में उनमें से अधिकांश बड़ी गारंटिया पूरी कर दी गई हैं।

 

Chhattisgarh Government  अल्प समय में ही हमारी सरकार ने वादों को पूरा करने में अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है, हमारी सरकार ने गरीब किसान महिलाओं और युवाओं के हित में बड़े फैसले लिए हैं, 18 लाख आवास हीन परिवारों को आवास। दिया, दो वर्षों के धान पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर 3716 करोड रुपए किसानों को दिया है। महतारी वंदन योजना में प्रदेश की मातृ शक्ति के आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए 70 लाख से अधिक महिलाओं को 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वर्चुअल उपस्थिति में लगभग 655 करोड रुपए सीधे उनके खातों में अंतरित कर दी गई है ।

 

हर वर्ष उन्हें ₹12000 दिए जाएंगे ,कृषक उन्नति योजना के माध्यम से वादे के अनुसार हमने किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में 19257 रुपए प्रति एकड़ आदान सहायता राशि देने की शुरुआत कर दी है हमने किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा निभाते हुए 24 लाख 70 हजार से अधिक किसानों को 13320 करोड रुपए का एक मुस्त भुगतान कर दिया है ,शासकीय भर्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की पहल हमने की है। यूपीएससी के तर्ज पर परीक्षा प्रणाली लागू करने का हमने निर्णय भी लिया है, इसी तरह श्री राम लला दर्शन योजना लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना है ।

 

शासकीय नौकरियों में स्थानीय निवासियों की प्राथमिकता,अधिकतम आयु सीमा में छूट, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान ,घरेलू उपभोक्ताओं को आधे दाम पर 42 लाख 34000 घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 400 यूनिट तक की विद्युत खपत पर आधे दाम पर बिजली देने के लिए बजट में 1, 274 करोड रुपए का प्रावधान किया है।

Baloda Bazaar-Bhatapara स्कूल बुक की एमआरपी में छेड़छाड़ :  पब्लिशर और बुक शॉप को नोटिस

इस तरह अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए दयालदास ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए जनता के साथ किए गए वादा खिलाफी से भारोसे पर संकट होना बताया।इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू,साजा विधायक ईश्वर साहू,पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU