(Chhattisgarh Congress)  सक्ती विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम पंचायत पनारी पहुंचे मनहरण राठौर

(Chhattisgarh Congress)

(Chhattisgarh Congress)  सक्ती विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम पंचायत पनारी पहुंचे मनहरण राठौर

(Chhattisgarh Congress) सक्ती !  छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में हाथ जोड़ो पदयात्रा निकालने के निर्देश दिए गए थे जिसके तहत अमापाली भेड़ापाली अंजोरी पाली जुड़गा शक्ति विधानसभा के अंतिम गांव आदिवासी क्षेत्र पहाड़ों से घिरा हुआ ग्राम पनारी वनांचल क्षेत्र पहुंचकर विधानसभा प्रभारी मनहरण राठौर द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा के तहत 5 गांवो का पद यात्रा का अंतिम पनारी वनांचल क्षेत्र में सभा के रूप में एकत्रित होकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए जा रहे विकास एवं केंद्र सरकार द्वारा महंगाई का विरोध जताते हुए यात्रा प्रभारी मनहरण राठौर ने कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे विकास को घर-घर पहुंचाने एवं ग्रामीण जनों से भेंट मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में प्रभारी मनहरण राठौर द्वारा चर्चा की गई !

(Chhattisgarh Congress) जिसके तहत ग्राम पंचायत पनारी में तालाब गहरीकरण पचरी कार्य एवं सड़क की मांग ग्राम की महिलाओं द्वारा किया गया मनहरण द्वारा उनके समस्याओं को सुनकर शीघ्र निराकरण कराने कराने की बात कही पदयात्रा में चलने वाले सह प्रभारी कन्हैया कवर के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घर में पहुंच कर लोगो को शासन के द्वारा कराए गए कार्यों एवं विकास के संबंध में समझाया जा रहा है यात्रा के दौरान प्रभारी मनहरण राठौर का गांव के हर घर में, चौक-चौराहे में लोगों के द्वारा हाथ से हाथ मिलाकर उनका आतिशबाजी पुष्प हार पहना कर आरती उतार कर स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है !

(Chhattisgarh Congress) स्वागत करने वाले महिला पुरुषों को मनहरण राठौर के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के विकास के संबंध मे एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी सांप्रदायिकता के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। कन्हैया कंवर ने कहा हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा के तहत विधानसभा क्षेत्र को एकता के सूत्र में पिरोते हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा के माध्यम से भूपेश सरकार की हर योजना को जन जन तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है।

(Chhattisgarh Congress) इस अभियान में मुख्य रूप से यात्रा प्रभारी मनहरण राठौर कन्हैया कंवर भेड़ापाली सरपंच श्रीमती पिंकी जगत गंगू सिदार लक्ष्मीनारायण लोरिफ यादव कली सिंह श्याम लाल पटेल जीतराम मैत्री गुलाब खान कार्तिक राम यादव साधु लाल पटेल अंगद सिंह सुखदेव बाबा रोशनी गोड़ होममती गोड करवा दो ना जल्दी संतोषी गोड सुरुचि जायसवाल रमाबाई मैत्री ओमवती मैत्री संतोषी गोड गंगाराम पटेल भाकूलाल पटेल रामेश्वर सिदार जवाहर सिदार शिवप्रसाद कांति देवी जायसवाल भानुप्रिया जायसवाल यशोदा जायसवाल कृति जायसवाल मनोज पटेल सोहन जायसवाल सिया राम रूप सिंह तीजराम राठिया फुल सिंह चैन सिंह साधराम राठिया मनीष राठिया धन सिंह राठिया पूर्णिमा बाई लक्ष्मीबाई राठिया सरपंच सहित गांव के पंच उपसरपंच सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण महिला पुरुष यात्रा मे शामिल हुए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU