Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने साय ने दिए निर्देश

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने साय ने दिए निर्देश

 

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai रायपुर !  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और एंबुलेंस सेवा-108 को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।


Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai  साय ने आज यहां स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने राज्य को कुष्ठमुक्त बनाने जल्दी ही ’कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के लिए जेनेरिक दवाईयां ही लिखने को कहा। उन्होंने सभी अस्पतालों में जेनेरिक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai उन्होने जगदलपुर और बिलासपुर में निर्माणाधीन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का काम आगामी फरवरी माह तक हर हाल में पूर्ण करने को कहा, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों मार्च में इनका लोकार्पण कराया जा सके। उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा तथा मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी बैठक में शामिल थे।

 

Bijapur latest news जिले के समस्त प्राचार्यो का बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया आयोजित


Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai श्री साय ने बैठक में कहा कि हर जरूरतमंद मरीज के पास एंबुलेंस तत्काल पहुंचे। मरीजों तक एम्बुलेंस आधा घंटे में पहुंच जाना चाहिए। उन्होंने सड़कों पर विचरण करने वाले मानसिक रोगियों के इलाज एवं कल्याण के लिए तुरंत कदम उठाने और उनके त्वरित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्लै ने मुख्यमंत्री को राज्य के मेडिकल कॉलेजों, संबद्ध अस्पतालों, नर्सिंग कॉलेजों तथा डेंटल कॉलेजों की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU