Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel सीएम बघेल ने कहा – गारंटी के रूप में चुनावी जुमला, कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के काम पर चुनाव जनमत संग्रह

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel सीएम बघेल ने कहा – गारंटी के रूप में चुनावी जुमला, कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के काम पर चुनाव जनमत संग्रह

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel रायपुर !  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य की जनता का पिछले पांच बरसों में न केवल आत्मगौरव बढ़ा है बल्कि राजनीतिक चेतना भी बढ़ी है। जनता जानती है कि किस पर भरोसा करना है और कौन गारंटी के रूप में चुनावी जुमला फेंक रहा है। कांग्रेस की सरकार ने पिछले पांच साल में जो काम किए हैं, यह चुनाव उसी पर जनमत संग्रह है।

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel  बघेल ने आज यहां मतदान की पूर्व संध्या पर जारी बयान में कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की मंशानुरुप कांग्रेस की सरकार ने वादा पूरा करने की शुरुआत शपथ ग्रहण के दो घंटे के भीतर ही कर दी थी और किसानों का कर्ज माफ़ किया था। इसके बाद 2500 रुपए में धान ख़रीदी से लेकर बेरोज़गारी भत्ता देने तक बहुत से ऐसे काम किए जिनसे जनता को भरोसा हुआ कि कांग्रेस वादे से अधिक देती है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में किसानों, मज़दूरों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।

उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता की जेबों में पिछले पांच साल में पौने दो लाख करोड़ रुपए गए हैं। और इसका असर यह हुआ है कि प्रदेश में न केवल संपन्नता बढ़ी और 40 लाख लोग ग़रीबी रेखा से बाहर निकले। बल्कि प्रदेश में कारोबार और उद्योग भी फले फूले हैं। उन्होने कहा कि दूसरी ओर भाजपा है जिसने प्रदेश की जनता के साथ धोखा ही किया।

न किसानों को वादे के मुताबिक 2100 रुपए कीमत दी और न हर साल 300 रुपए का बोनस दिया. उन्होंने न हर आदिवासी परिवार को रोज़गार दिया और न उन्हें सुरक्षा दी। उन्होंने कहा है कि 15 साल के भाजपा शासनकाल में छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सल और गरीब प्रदेश के रूप में ही थी और कांग्रेस की सरकार ने सफलता पूर्वक इस पहचान को बदला है।

Former Chief Minister of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य के लिए डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से मतदान करने की अपील की

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel  बघेल ने कहा कि कल जब जनता वोट करेगी तो उसे अवश्य याद रहेगा कि छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने वाली कांग्रेस को वोट देना है। हम आश्वस्त हैं कि जनता हमें पूरा आशीर्वाद देगी और एक बार फिर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU