Chhattisgarh breaking : मानसून की पहली फूहार के साथ ही छत्तीसगढ़ के नागलोक में सर्पदंश से 21 लोगों की बचाई गई जान

Chhattisgarh breaking

Chhattisgarh breaking सर्पदंश से 21 लोगों की बचाई गई जान

Chhattisgarh breaking पत्थलगांव !   छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मानसून की पहली फूहार के साथ ही पत्थलगांव क्षेत्र के गांवों में सर्पदंश की घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है।


कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने जिले में सर्पदंश के अधिक मामलों के मद्देनजर इन गांवों में पीड़ितों को अंधविश्वास और झाड़फूंक से दूर रख कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक गांव में जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है। जिले में पत्थलगांव, सेंद्रीबहार, लुड़ेग सहित दर्जन भर गांवों में जहरीला नाग और करैत नामक विषैले सांप के डसने के 22 मामलों में 21 मरीजों को उपचार कर बचा लिया गया है।


इसके साथ ही लोगों के घरों में घुस आऐ जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें आसपास के जंगलों में छोड़ने के लिए भी यहां प्रशिक्षित युवाओं की टीम उपलब्ध है। लोगों की सूचना मिलते ही यह टीम तत्काल पहुंच कर वहां लोगों के साथ सांपों को भी बचाने के काम में जुटी हुई है।

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति पर कांग्रेस की अहम बैठक, देखिये VIDEO
मेडिकल अधिकारी डा.जेम्स मिंज ने बताया कि इन दिनों सर्पदंश के मामले बढ़ जाने से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को 24 घंटे अस्पताल में तैनात किया गया है। ऐंबुलेंस वाहन में एनटी स्नेक वेनम उपलब्ध रहने से मरीज को तत्काल घर में ही पहला डोज उपलब्ध करा दिया जाता है। इसके बाद अस्पताल पहुंचते ही उनका सघन उपचार कर उन्हें बचा लिया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU