Chhattisgarh Big news प्रवीर चंद भंजदेव शक्ति केंद्र की बैठक संप्पन

Chhattisgarh Big news

Chhattisgarh Big news बस्तर प्रभारी लोकेश कावड़िया की उपस्थिति में की गई बैठक

Chhattisgarh Big news

Chhattisgarh Big news जगदलपुर ।भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर मंडल के प्रवीर चंद भंजदेव शक्ति केंद्र जिसमे प्रवीर वार्ड,शिव मंदिर वार्ड, विजय वार्ड एवं भैरम देव वार्ड की बैठक बालाजी मंदिर मे गुरुवार को बस्तर जिला प्रभारी लोकेश कावड़िया की उपस्थिति मे संप्पन हुई।मेरा बूथ सबसे मजबूत की समीक्षा की गई।

Chhattisgarh Big news लोकेश कावड़िया ने कहा कि भाजपा सेवा ही संगठन है जिसमे विश्वास कर जनता के बीच सदैव कार्य करती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रहित में जो कहते हैं वही काम पूरा भी करते हैं। इसलिए देश की जनता का अटूट विश्वास भाजपा पर है।

Existential crisis कांग्रेस : अस्तित्व का संकट !

Chhattisgarh Big news आपदा एवं संकट की घड़ी में भाजपा कार्यकर्ता सदैव सेवा कार्य में अग्रसर रहें है। मोदी की सरकार में घर-घर बिजली, सड़कों का जाल,पीने का शुद्ध पानी हर घर तक पहुंचाया जा रहा है। शक्ति केंद्र में समस्त बूथों को मजबूत करना हमारे लक्ष्य होना चाहिए।

Chhattisgarh Big news
Chhattisgarh Big news प्रवीर चंद भंजदेव शक्ति केंद्र की बैठक संप्पन

Chhattisgarh Big news जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे ने कहा कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत का संकल्प लेना चाहिए। जिससे बूथ मजबूत होगा।

Chhattisgarh Big news नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की विचारधारा से जोड़ना है तभी बूथ मजबूत होगा। कार्यक्रम का संचालन योगेश ठाकुर एवं आभार भारती श्रीवास्तव ने किया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
बैठक मे मुख्य रूप से रामाश्रय सिंह, रजनीश पानीग्राही,नरेंद्र पानीग्राही,हाफिज खान, आर्यद्र सिंह आर्य, संग्राम सिंह राणा,राजेश चंद्र दास,योगेश ठाकुर, योगेश शुक्ला,नवीन ठाकुर,निर्मल पानीग्राही,त्रिवेणी रंधारी,माहेश्वरी ठाकुर,वीरेंद्र शर्मा,बुदरू नाग,राजेंद्र ठाकुर,गजेंद्र पगाड़े,प्रेम सेठीया,विष्णु प्रशाद जोशी,राजेंद्र यादव,किरण शुक्ला,विनोद मूलचंदानी,आशा गुप्ता,आशा महापात्र,चमेली यादव,चंदा श्रीवास्तव सहित बूथ के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU