Chhattisgarh Big News : पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम से लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ने कही ये बड़ी बात……

Chhattisgarh Big News :

Chhattisgarh Big News  पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान

 

Chhattisgarh Big News  नईदिल्ली/ रायपुर ।  संसद का मानसून सत्र शुरू होने के ठीक पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की बेहद शर्मनाक घटना पर अपना बयान दिया। उन्होंने  अपने बयान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ का नाम भी ले लिया। बस फिर क्या था …. प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया।  डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव,  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सभी पीएम पर हमलावर हो गए। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव प्रधानमंत्री मोदी पर ट्विटर पर जमकर बरसे।

तो वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी उनको आड़े हाथों लिया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर बोलने में इतना दिन लग गया ?

प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर निशाना साधा है, जिसमें डिप्टी सीएम ने कहा ​कि पीएम मोदी को 80 दिन और इतना वक्त लगा ‘मणिपुर’ बोलने में, और उस पर गुस्सा आने में.?

उसके बाद जब बोले भी तो ऐसा लगा मानो, देश को नहीं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हों।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों आपने मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम ले लिया ? हमारे छत्तीसगढ में कानून व्यवस्था बरकरार है, यहां सुरक्षित शासन है। वहीं गृहमंत्री ने आगे कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार छग में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले 62 फीसदी कम हुए हैं।

कृपया वहां फैली हिंसा और नफरत मिटाएं। मणिपुर के भाइयों-बहनों को शांति की ज़रूरत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना से मेरे हृदय में पीड़ा और क्रोध है। सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं है। इस घटना से 140 करोड़ भारतवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है।

भारत देश की बेइज्जती हो रही है। गुनहगारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मैं सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वे कानून-व्यवस्था सख्त रखें।

Pakistani passport : हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पाकिस्तान को हासिल हुआ नीचे से चौथा नंबर

वे खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएं। चाहे वह राजस्थान की कोई घटना हो या छत्तीसगढ़ की  मणिपुर की या फिर देश के किसी भी कोने की, राजनीति से ऊपर उठें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU