chhattisgarh assistant teacher : समग्र शिक्षक फेडरेशन का अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत, देखिये VIDEO

chhattisgarh assistant teacher :

chhattisgarh assistant teacher समग्र शिक्षक फेडरेशन का अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत

 

chhattisgarh assistant teacher  जगदलपुर !   बस्तर जिले में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्देश अनुसार 10 अगस्त से ब्लॉक स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की गई। संघ अध्यक्ष देवराज खूंटे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर पिछले साढे 4 साल से सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें बार-बार माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा आश्वासन एवं कमेटी गठन के उपरांत भी आज भी हमारी मांग पूरी ना होने के कारण आज एक बार फिर फेडरेशन हड़ताल में उतरने पर मजबूर हुआ !

chhattisgarh assistant teacher हमारी एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करना, क्रमोन्नत वेतनमान एवं ओल्ड पेंशन की पात्रता 20 वर्ष करने को लेकर एक बार फिर अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की गई है। जिसमे ब्लॉकों में शिक्षक साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं  मुख्यमंत्री  से निवेदन की जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा करेगें। जिससे सभी शिक्षक अपनी शलाओं की ओर वापस लौटेंगे।

Kanwar Yatra : बचेली में 17 को निकलेगा कांवड़ यात्रा

आज के अनिश्चितकालीन आंदोलन में उपस्थित देवराज खूंटे जिला अध्यक्ष, गणेश्वर नायक जिला सचिव, संतोष सोनवानी, जिला कोषाध्यक्ष , अधीन सोरीब्लॉक अध्यक्ष ,भुनेश नेताम ब्लॉक संयोजक अनिल कश्यप ब्लॉक कोषाध्यक्ष, हेमंत वारे,संदीप भगत ब्लॉक मिडिया प्रभारी, पुरुषोत्तम रावटे, पुष्पा मानिकपुरी महिला प्रकोष्ठ जिला सीता बंजारे, रश्मि नाग नमिता देवांगन, शारदा राव , नीलिमा कोकिला, सुश्री सीमा भोयर, पदम नाथ कश्यप, रजनी सिंह, श्याम सुंदर जान एवम भारी संख्या में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU