Chhattisgarh Assembly Election 2023 : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी आमसभा सोनहत में होगी आयोजित

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : आज आमसभा के माध्यम से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को करेंगे संबोधित

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :  कोरिया बैकुंठपुर – अवगत करा दें की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत दो चरणों में मतदान होना था। जिसके मद्देनजर 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान बस्तर और दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा सीटों पर संपन्न कराया जा चुका है। जिसके बाद अब दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां जोरों पर है।जिस बावत भारतीय जनता पार्टी कोरिया और एम सी बी जिले के प्रत्याशियों के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक भाजपा और मोदी सरकार के केंद्रीय रक्षा मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह की चुनावी आमसभा का आयोजन किया जाना है।

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : आमसभा कोरिया जिला अंतर्गत व भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के सोनहत विकासखंड मुख्यालय के सलगवा कला स्कूल मैदान में दिनांक 11 नवंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी । आपको बता दें की उक्त आमसभा कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल व एम सी बी भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी के संयुक्त नेतृत्व में और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगी। यह चुनावी आमसभा विशेष रूप से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के लिए बतौर चुनावी आमसभा होगी।

जिस आमसभा के माध्यम से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं और कोरिया तथा एम सी बी जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा संबोधित किया जायेगा। ताकि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी 2023 घोषणा पत्र और भाजपा का “सबका साथ सबका विकास” को फलीभूत करने वाली केंद्र सरकार की योजनाओं का अनुसरण दोनो जिले व विधानसभा के मतदाताओं को कराया जा सके। साथ ही छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार की नाकामी और कुशासन को जन जन तक पहुंचाया जा सके।

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अपने संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को चुनावी रणनीति और तैयारियों पर रिचार्ज करने का भी कार्य किया जाएगा।

Special ticket checking campaign in Raipur Railway Division : ट्रेनों में यात्रा करने वाले बेटिकट 209 यात्रियों पर रेलवे मजिस्ट्रेट ने ठोंका जुर्माना

11 नवंबर को आयोजित चुनावी आमसभा में कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, एम सी बी भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी,एम सी बी जिले के प्रभारी सांसद सुनील सिंह,भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह,बैकुंठपुर विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े,पूर्व विधायक व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले,भरतपुर सोनहत विधानसभा प्रभारी एडवर्ड सोरेन,सहित कोरिया और एम सी बी जिले के भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU