Chhattisgarh : सकरेली कला में छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण

Chhattisgarh : सकरेली कला में छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण

Chhattisgarh : सकरेली कला में छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण

कक्षा नवमी के 28 छात्रा हुए लाभांवित

Chhattisgarh : सक्ती विगत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरेली कला के छात्राओं को नि: शुल्क साइकिल वितरण किया गया। सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी के 28 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया है।

Also read  :Gharghoda Block : सरस्वती साइकिल योजना में विधायक लालजीत सिंह राठिया जी बतौर मुख्य अतिथि आगमन घरघोड़ा ब्लॉक में
Chhattisgarh : इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू ने कहा कि छात्राओं को साइकिल मिल जाने से आने जाने में परेशानी नहीं होगी। समय पर स्कूल आ जायेंगे। शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना है।

Chhattisgarh : सकरेली कला में छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण
Chhattisgarh : सकरेली कला में छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण

शाला के प्राचार्य विरेश चक्रवर्ती ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साइकिल मिल जाने से अब कोई परेशानी नहीं होगी, छात्राओं ने भी मन लगाकर पढाई करने का संकल्प लिया।

Also read  :https://jandhara24.com/news/123217/big-breaking-earthquake-tremors-felt-in-6-districts-of-madhya-pradesh/
रोशन लाल पटेल ने बताया कि साइकिल वितरण समारोह में सरपंच डमरूधर साहू , शाला के शिक्षक, शिक्षिका, रामचरण देवांगन, झनक राम, सत्यनारायण, चंदनसिंह, अर्पना एक्का, जमुना राठोर, छन्द जायसवाल, सरिता मिश्रा, सुरभि प्रधान, राजकुमारी सहित गांव के नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU