(Chhairchera boom in Abujhmad) अबूझमाड़ में छैरछेरा की धूम

(Chhairchera boom in Abujhmad)

(Chhairchera boom in Abujhmad) कोहकामेटा साफ्ताहिक बाजार में टोलिया छेरछेरा नाचते आए नजर

(Chhairchera boom in Abujhmad) नारायणपुर – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार छेरछेरा को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है , अबूझमाड़ के मुरनार, कानागांव, गाड़ावाही, कोहकामेटा के महिला पुरुष टोली बनाकर एक गांव से दूसरे गांव छेरछेरा (डंडा)चने जा रहे है ।

आज कोहकामेटा के साफ्ताहिक बाजार में ये सभी टोलिया अपनी पारंपरिक गीतो के साथ बाजे की धुन पर छेरछेरा नाच रहे थे छेरछेरा नाचने के बाद लोग उन्हें रुपए , धान और अन्न दान कर रहे है ।

 

वही इन टोलियो ने बताया कि छेरछेरा त्यौहार बड़ी धूमधाम ओर खुशियों के साथ मनाया जाता है , एक गांव से दूसरे गांव जाकर छेरछेरा नाचते है नाचने पर मिलने वाले समान का उपयोग टोली के सभी सदस्य पिकनिक मनाकर करते है , बड़ा अनोखा और प्यारा त्योहार है छेरछेरा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU