Charama Saraswati Shishu Mandir : सरस्वती शिशु मंदिर हाराडुला का परीक्षा परिणाम घोषित

Charama Saraswati Shishu Mandir :

Charama Saraswati Shishu Mandir : सरस्वती शिशु मंदिर हाराडुला का परीक्षा परिणाम घोषित

 

Charama Saraswati Shishu Mandir चारामा !  सरस्वती शिशु मंदिर हाराडुला में सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं का परिणाम 100% रहा।

कक्षा अरुण में पहला स्थान तनुज मंडावी दूसरा स्थान भाविका जुर्री तीसरा स्थान रिहान मण्डावी ,कक्षा उदय में पहला स्थान गुरूतिका जुर्री दूसरा स्थान श्रीयांशी कौशिक तीसरा स्थान काव्या तेता, कक्षा प्रथम में पहला स्थान ऐश्वर्य जैन दूसरा स्थान हर्षिता साहू तीसरा स्थान काव्या जुर्री कक्षा द्वितीय में पहला स्थान पूरब जैन दूसरा स्थान हर्षित धनकर तीसरा स्थान आर्यन जुर्री ,कक्षा तृतीय में पहला स्थान सायमा कौसर दूसरा स्थान विद्या ध्रुवा तीसरा स्थान साहिल मण्डावी ,

charama latest news : गिरहोला के प्रभारी प्राचार्य नासिर खान को दिया गया शिक्षकों के द्वारा विदाई सम्मान समारोह

Charama Saraswati Shishu Mandir कक्षा चतुर्थ में पहला स्थान डिम्पल जैन दूसरा स्थान अम्बिका रजक तीसरा स्थान मीनाक्षी नेताम ,कक्षा पंचम में पहला स्थान विनय कुमार सिन्हा दूसरा स्थान ममता रजक तीसरा स्थान डीत्या तेता रही। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हाराडुला सरपंच  महेन्द्र सिंह गावड़े, उप सरपंच अनिता साहू,

ग्राम पटेल रघुनंदन साहू और  भगवान सिंह साहू सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ छ. ग. शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टाकेश्वर मरकाम और समिति सदस्य गण प्रधानाचार्य  यशवंत साहू व स्टाप गण  हेमलता साहू, कु. फगनी यादव , कु. भारती सिन्हा, कु. रोशनी सिन्हा और विद्यालय के भैया बहन उपस्थित रहे ,जिनके करकमलों से सभी छात्र छात्राओं को अंकसूची का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती ॐ और भारत माता के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया। उध्बोधन के रुप मे ग्राम सरपंच और पटेल व अध्यक्ष के द्वारा किया गया सभी बच्चों उसके उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए अच्छे तरीके से मेहनत कर परिणाम लाये और बड़े होकर कुछ अच्छे पदों नियुक्त हो ऐसे मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU