Charama latest News माध्यमिक शिक्षा मंडल तक पहुँच चुका है ठगी का गोरख धंधा

Charama latest News

Charama latest News माध्यमिक शिक्षा मंडल तक पहुँच चुका है ठगी का गोरख धंधा

 

Charama latest News चारामा- अब ठगी का गोरख धंधा माध्यमिक शिक्षा मंडल तक पहुँच चुका है, और बच्चो को पास कराने एवं नम्बर बढाने का लालच देकर पैसे की ठगी फोन पर की जा रही है। ग्राम जुनवानी में छात्र के पास नम्बर बढाने को लेकर आया था फोन ।

Charama latest News हैलो.….. पुरुषोत्तम कुमार, मै माध्यमिक शिक्षा मंडल से बात कर रहा हूँ। तुम्हारा संस्कृत और गणित में कम नम्बर है, अगर फर्स्ट डिवीजन आना चाहते हो तो,5000 पेमेन्ट कर दिजिए, अगर 90 प्रतिशत् लाना चाहते हो तो 8000 पेमेन्ट कर दिजिए, लेकिन किसी को बताना नही।

अभी कम्प्युटर में रिजल्ट सेट हो रहा है। 20 मिनट में मुझे पेमेन्ट कर दो। कुछ इस तरह के फोन माध्यमिक शिक्षा मडंल के नाम पर बोर्ड में परीक्षा देने वाले छात्रो के पास 7449836878 नम्बर से आ रहे है। जो छात्रो को उनके रोल नम्बर, उनका नाम, पिता का नाम, की पहचान कराकर उन्हें विश्वास दिलाकर किया जा रहा है।

इसी तरह का फोन 03 अप्रैल को चारामा विकासखण्ड के ग्राम जुनवानी के दसवी में अध्ययनरत् छात्र पुरुषोत्तम के पास भी आया। हालाकि पुरुषोत्तम के द्वारा उनकी बातो से यह समझ चुका था कि यह एक फॉड कॉल है। क्योकि 02 अप्रैल को इस तरह से फोन कर नम्बर बढाने के लिए पैसे मांगने की एक खबर रायगढ से छपी हुई थी, जिसे छात्रो ने पढ़ा था, वही जब यह फोन आया तो छात्र तुरन्त जान गये कि यह एक फर्जी कॉल है।

Charama latest News  जब इस नम्बर को डायल किया जा रहा है तो यह नम्बर टु कॉलर में कोलकत्ता का दिखाई दे रहा है। जोकि वर्तमान में बंद बता रहा है। न जाने कितने छात्र और परिजन ऐसे ढोंगी के शिकार हो चुके होगे। अब सबसे बडा प्रश्न यह भी है कि किसी ढोंगी के पास छात्रो से जुडी पुरी रोलनम्बर, नाम, पिता का नाम, जन्म तारीक की जानकारी केसे उपलब्ध हुई है। क्योकि कॉल करने वाले छात्र को विश्वास दिलाने के लिए यह जानकारी सही बता रहे है।

 

Chief Electoral Officer वोटिंग दिवस में अपने मताधिकार का उपयोग करें मतदाता : रीना बाबा साहेब कंगाले

Charama latest News  जिससे छात्रो या उनके परिजनो को विश्वास हो जाता है कि यह कॉल माध्यमिक शिक्षा मंडल से आ रहा है। ऐसे में ऐसे अपराधो को रोकने के लिए साईबर एंव पुलिस विभाग के द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है। और शिक्षा विभाग को छात्रो की जागरूकता के लिए पहल करने की आवश्यक्ता है कि वे ऐसे किसी भी झॉसे में न आये। इस तरह के किसी भी कॉल आने पर इसकी जानकारी पुलिस में दर्ज कराए।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU