Charama Latest News : स्कूली बच्चों को बारिश से बचने शिक्षक ने बांटी छतरी

Charama Latest News

Charama Latest News : स्कूली बच्चों को बारिश से बचने शिक्षक ने बांटी छतरी

Charama Latest News : चारामा – बारिश के दिनों में अक्सर बच्चे स्कूल से आते और जाते वक्त बारिश में भीग जाते हैं।जिससे उनकी तबियत खराब होती हैं। और तबीयत खराब होने के चलते वह अक्सर स्कूल नहीं आ पाते हैं जिससे उनकी पढ़ाई भी खराब होती है, वहीं कई बच्चे बारिश का बहाना बनाकर भी स्कूल नहीं पहुंचते हैं।

कई बच्चो के पास आर्थिक करना से भी सुरक्षा के लिए छतरी नही है , ऐसे बच्चे स्कूल पहुंचते तक भीग जाते हैं। जिसके कारण तबियत खराब होती हैं।इसलिए स्कूल नहीं आते हैं। इन सभी समस्याओं को देखते हुए शासकीय माध्यामिक विद्यालय रतेसरा के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू ने जरूरतमंद बच्चो को छतरी दिया ,जिससे बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आकर अध्ययन करेंगे।

kanker news today : समाज सेवी संस्था चारामा द्वारा किया गया युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

छतरी मिलने पर बच्चों ने खुशी जाहिर किया और नियमित अध्ययन करने की बात कही। बच्चों ने शिक्षक को धन्यवाद भी दिया, और संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से पढ़कर अच्छी परिणाम भी लायेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU